29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का सपना, डूडा के कर्मचारी लगा रहे ग्रहण

डूडा द्वारा बनाये जा रहे इन आवासों को अब विभाग के अधिकारी कमाई का जरिया बना रहे हैं। एक किश्त देने के बाद दूसरी किश्त जारी कराने के नाम पर सात से 10 हज़ार रूपए की मांग गरीबों से की जा रही है।

2 min read
Google source verification
PM Awas Yojna

कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का सपना, डूडा के कर्मचारी लगा रहे ग्रहण

बदायूं। गरीबों के लिए बनी प्रधानमंत्री आवास योजना का क्या हाल है यह जानने की कोशिश की पत्रिका टीम ने। जनपद बदायूं के कस्बा ककराला का जब हाल जाना तो पता चला कि कैसे प्रधानमंत्री के सपनों को निचले स्तर के अधिकारी चूर-चूर कर रहे हैं। डूडा द्वारा बनाये जा रहे इन आवासों को अब विभाग के अधिकारी कमाई का जरिया बना रहे हैं। एक किश्त देने के बाद दूसरी किश्त जारी कराने के नाम पर सात से 10 हज़ार रूपए की मांग गरीबों से की जा रही है। बेचारे रूपए देने में असमर्थ योजना के लाभार्थी तीन महीने से पन्नी डाल कर रहने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों से मांगी जा रही रिश्वत

बदायूं के कस्बा ककराला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 470 लाभार्थियों को आवास बनाने का लाभ मिला तो बेचारे गरीब लाभार्थियों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहली किश्त 50 हज़ार की मिली तो लाभार्थियों ने अपने सपने का घर बनाने के लिए मिस्त्री मजदूर लगा लिए और फाउंडेशन भी तैयार करा लिया जब पैसा ख़त्म हुआ तो अपने पास से इकठ्ठा किया हुआ पैसा भी मकान बनवाने में लगा दिया इस इन्तजार में कि दूसरी किश्त जल्द ही आ जाएगी। पर उनके सपने को डूडा के कर्मचारी ग्रहण लगा रहे हैं और दूसरी किश्त के नाम पर उनके घर जाकर फोटो खींच कर वेबसाइड पर फीडिंग करने के नाम पर सात से 10 हज़ार रूपए की मांग कर रहे हैं। अब लाभार्थियों का कहना है कि हम तो पहले ही गरीब थे पन्नी डाल कर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे थे वह सब नष्ट किया इसलिए कि पक्का आशियाना बन जाएगा लेकिन अब रूपए देने को है नहीं तो जितना मकान बना है उसी के ऊपर पन्नी डाल कर गुजर बसर कर रहे हैं। तीन महीने से मौसम की मार भी झेल रहे हैं हमारी कोई सुनने वाला नहीं है।

डीएम ने कहा सबूत दें ग्रामीण, होगी कार्रवाई

लाभार्थियों की शिकायत पर जब डीएम बदायूं से बात की गई तो उनका कहना था कि अगर लाभार्थी कोई सबूत दे तो मैं डूडा विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। किसी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मेरी लोगोंं से अपील है कि किसी भी कर्मचारी को कोई पैसा लाभार्थी न दे अगर कोई मांगता है तो तत्काल मुझसे आकर मिले और जल्द ही दूसरी क़िश्त का पैसा लाभार्थियों को दिला दिया जायेगा।