1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोवंशों का वध कर मांस ले गए तस्कर, पुलिस ने जमीन में दफनाए अवशेष

तस्करो नें गोवंश तस्करों नें गोवंश का वध कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को अवशेष मिले, जिसे उसने दफ्न कर दिया। अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification
avshesh.jpg

उत्तर प्रदेश के बदायूं में तस्करो नें गोवंश तस्करों नें गोवंश का वध कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को अवशेष मिले, जिसे उसने दफ्न कर दिया। अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी है। मामला घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के हतरा गांव का है। यहां के जंगल में आवारा गोवंश रहते हैं। सोमवार रात तस्करों की टोली जंगल में पहुंच गई। यहाँ गोवंशो का वध करने के बाद उनका मांस पैक करके तस्कर भाग गए। पुलिस काफी देर तक तस्करों की तलाश करती रही। तब तक तस्कर भाग कर जा चुके थे।

यह भी पढ़ें - फिर शुरू होगा बाबरी मस्जिद विवाद? इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पर 1 अगस्त को फैसला, जज बोले सुनवाई योग्य..

यह भी पढ़ें - यूपी में भी है सोने की खदान, कैसे होती है मिट्टी में Gold की पहचान

संदिग्ध लोगो से पूछताछ

पुलिस काफी देर तक जंगल में मौजूद रही। उन्हे तस्कर नहीं मिले, जब तक मिले तब तक वह भाग चुके थे। इस पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तस्करों की तलाश में टीम लगी हुई है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही तस्कर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। सिपाही की सरपरस्ती दिए जाने की भी जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें - Exclusive: जबरिया रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर बोले-बलिया से करूंगा राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत

यह भी पढ़ें -400 वर्ष पुराना है यह शिवमंदिर, यहां स्वयं प्रकट हुआ था ज्योतिर्लिंग, पूरा गांव है शिवभक्त