
ईद के लिए कपड़े खरीदने गया था 12 साल का अरमान, दोस्तों ने उसी के नाड़े से गला घोट कर कर दी हत्या, जब वजह का हुआ खुलासा तो हैरान रह गई पुलिस
बुलंदशहर। साल के इंतजार के बाद और एक महीने कर रोजा रखने के बाद ईद मनाई जाती है। जिसे लेकर चारो तरफ तैयारिया शुरू हैं, बजार भी गुलजार है। लेकिन इस बीच बुलंदशहर में एक परिवार की खुशी गम में उस वक्त बदल गई जब एक दोस्त ने ही दोस्त 12 साल के मोहम्मद अरमान की गला दबा कर हत्या कर दी। लेकिन हत्या की जो वजह सामने आई है बेहद चौंकाने वाली है।
दरअसल मोहम्मद अरमान शनिवार की शाम को अपने ही दोस्त संजीव, रोहित ,शानू और नासिर के साथ ईद पर नए कपड़े पहनने के लिए बाजार से नए कपड़ों की खरीददारी करने के लिए गया था। परिजनों की मानें तो अरमान घर से ₹8000 लेकर गया था। मगर देर शाम तक जब नहीं लौटा, तो परिजन परेशान हो उठे और आनन-फानन में अरमान की गुमशुदगी का मामला शिकारपुर कोतवाली में दर्ज करा दिया।
रविवार को जब पुलिस ने अरमान के दोस्तों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कि तो उनकी निशानदेही पर दिल्ली- बदायूं नेशनल हाईवे पर स्थित एक पॉपुलर के बाग से मोहम्मद अरमान का शव बरामद कर लिया। मोहम्मद अरमान की उसके ही नाड़े से गला दबाकर हत्या की गई थी। मृतक के चेहरे पर भी चोट के निशान थे । मामले की जानकारी पाकर मौके पर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने एवं पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने मोहम्मद अरमान की हत्या के आरोप में उसके ही चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है ।
एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक मामला बच्चे का मिसिंग का सामने आया था और जब घर वालों से बातचीत करके पता लगा कि दोस्तों के साथ गया था। दोस्तों से पूछताछ के बाद गहराई से छानबीन की गई तो पता चला दोस्तों नहीं उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिलहाल दोस्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
Published on:
03 Jun 2019 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
