scriptVIDEO: शव का पैर जमीन से सटा हुआ था, चींटियां रेंग रही थी, घर के अंदर 22 वर्षीय युवती का इस हाल में मिला शव | 22 year girl dead body found in lock room | Patrika News

VIDEO: शव का पैर जमीन से सटा हुआ था, चींटियां रेंग रही थी, घर के अंदर 22 वर्षीय युवती का इस हाल में मिला शव

locationबागपतPublished: Jun 03, 2019 11:04:45 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

बंद कमरे में मिला 22 वर्षीय युवतीं का शव
GTB हॉस्पिटल में वार्ड आया के पद पर तैनात थी तैनात
पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

bagpat

शव के पैर जमीन पर थे सटे हुए, चींटियां रेंग रही थी, घर के अंदर 22 वर्षीय युवती का इस हाल में मिला शव

बागपत। बंद कमरे में 22 वर्षीय युवतीं का शव लटकता मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका दिल्ली GTB हॉस्पिटल में वार्ड आया के पद पर तैनात थी। युवतीं के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। इसके अलावा जिस हालत में युवतीं का शव लटका मिला है उसे देखते लगता है कि युवती की हत्या कर शव लटकाया गया है। जबकि परिजन आत्महत्या की बात कह रहे।
ये भी पढ़ें : मुन्ना बजरंगी की हत्या से सुर्खियों में आया था बागपत जेल, परेशान प्रशासन ने इन दो कुख्यातों को दूसरी जेल में किया शिफ्ट

दरअसल वारदात कोतवाली बागपत क्षेत्र के बंदपुर रोड की है जहां जाटव कालोनी में रूबी नाम की 22 वर्षीय युवतीं का शव बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका अपने घर मे बड़ी थी और गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल दिल्ली में वार्ड आया के पद पर तैनात थी। वही युवतीं के शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां अनाज की टंकी में कुंडे से एक दुप्पटे से फांसी लगा रूबी का शव लटका रहा था।
ये भी पढ़ें : नमाज पढ़ने जा रहा था युवक, लेकिन हो गई मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

इतना ही नहीं शव के पैर जमीन पर सटे हुए थे और चेहरे पर चोट के निशान थे। शव पर चींटियां रेंग रही थी जिसे आशंका जताई जा रही है युवती कि हत्या कर शव लटकाया गया है और इसके पीछे प्रेम प्रसंग की की वजह मानी जा रही है। वहीं दूसरी और परिजन की माने तो जब वह घर आये तो दरवाजा बंद था और जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो रूबी ने फांसी लगा रखी थी और उसका शव लटक रहा था परिजनों के मुताबिक रूबी ने आत्महत्या की। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिस की माने तो फ़िलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की बात कह रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो