
हुआ इतना भयावह हादसा कि धड़ से अलग हो गया बाइक सवार किशोर का सिर, कमजोर दिल वाले न देखें ये Video-
बुलंदशहर. डिबाई में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर एक 14 वर्षीय किशोर की एक जुगाड़ स्कूटर के कारण मौत हो गर्इ। बताया जा रहा है अवैध जुगाड़ स्कूटर गलत दिशा से आ रहा था उसमें टीन की चादरें लदी थी। इसी बीच बाइक सवार किशोर उससे टकरा गया आैर टक्कर लगते ही टीन की चादरों की वजह से किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने स्टेट हार्इवे को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे डिबार्इ कोतवाली प्रभारी ने किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए जाम खुलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। यह हादसा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मृतक किशोर गांव सरखेड़ा कोतवाली खैर जनपद अलीगढ़ का रहने वाला था, जो कि डिबाई क्षेत्र के गांव घुसराना हरिसिंह में अपनी बुआ के घर आया हुआ था। बताया जा रहा कि मंगलवार सुबह किशोर किसी काम से कस्बा डिबाई गया था। इसी बीच दिल्ली-बदायूं हाईवे के रास्ते वह भीमपुर दोराहे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे टीन की चादरों से लदे अवैध जुगाड़ स्कूटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टीन की चादरों से टकराने के कारण किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया। इससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गर्इ। जैसे ही किशोर की मौत की खबर परिजनों को लगी तो चीख-पुकार मच गर्इ। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हार्इवे पर जाम लगा दिया।
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे डिबार्इ कोतवाली प्रभारी ने किसी तरह गुस्साए परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही पुलिस परिजनों की तहरीर पर जांच में जुटी है। वहीं घटना के बाद से परिजनों को रो-राेकर बुरा हाल है।
Published on:
13 Feb 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
