
रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, 6 की हालत नाजुक
बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में एक बार फिर सड़क हादसा सामने आया है। जहां एनएच-91 पर खड़े ट्रक में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को खुर्जा अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने 6 लोगों की हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। सीओं खुर्जा राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि सभी घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार, कासगंज से यात्रियों को लेकर एक रोडवेज बस शुक्रवार का एनएच-91 के रास्ते दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस सुबह करीब 6 बजे बुलंदशहर जिले के खुर्जा स्थित अलीगढ़ चुंगी के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और आनन-फानन में 26 घायलों को खुर्जा के सरकारी अस्पताल और नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 6 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दिल्ली और नोएडा के हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंचे सीओ खुर्जा राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी बस यात्री कासगंज, एटा और अलीगढ़ के रहने वाले हैं। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। करीब छह लोगों की हालत नाजुक है। मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सवाल यह खड़ा हो रहा है कि एनएच-91 लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन हादसों को रोकने के लिए कोई योजना नहीं बना रहा है। ऐसा लगता है कि बुलंदशहर प्रशासन और आईटीओ विभाग सोया हुआ है। यहा बता दें कि पिछले एक हफ्ते में हुए सड़क हादसों में करीब 10 से ज्यादा मौत हो चुकी है।
Published on:
06 Jun 2019 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
