
बुलंदशहर। जनपद में शनिवार रात चोरों ने पीएनबी के एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर पीएनबी एटीएम को गैस कटर से काटकर नगदी साथ ले गए। वहीं गैस कटर से एटीएम काटने के दौरान कुछ नगदी जल भी गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की बात कर रही है।
दरअसल, मामला थाना पहासू क्षेत्र का है। जहां चोर गैस कटर से पीएनबी का एटीएम काटकर नगदी साथ ले गए। पहासू थाना क्षेत्र के त्रिवेणी शुगर मिल के बाहर गेट पर पीएनबी का एटीएम लगा हुआ है। शुगर मिल में काम करने वाले कर्मचारी इस एटीएम से नगदी निकालते हैं। बीती रात गेट पर लगे पीएनबी के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काट दिया, गैस कटर से एटीएम काटने के दौरान कुछ नगदी भी जल गई।
वहीं पुलिस की मानें तो एटीएम पर पर तैनात गार्ड पिछले 7 दिन से छुट्टी पर था और उसने अपने विकलांग भाई को ड्यूटी के लिए भेजा हुआ था। घटना के दौरान मौजूद विकलांग गार्ड पड़ोस की दुकान में सोया हुआ था। चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए गैस कटर से चैनल को काट दिया। पुलिस का मानना है कि कुछ नकदी निकालने के दौरान जल भी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए घटना का खुलासा किया जाएगा।
Updated on:
16 Feb 2020 05:02 pm
Published on:
16 Feb 2020 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
