
Bulandshahr Highway Accident: बुलंदशहर में रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चों समेत 25 से ज्यादा घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 35 से अधिक लोग पिकअप से अलीगढ़ के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे। सलेमपुर थाने के पास एक डग्गामार बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में10 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। दो लोग संभल के बताए जा रहे हैं। जबकि एक की शिनाख्त नहीं हुई है।
एक्सीडेंट की जानकारी होते ही मृतकों के परिजन मौके पहुंच पर गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करवाया और जाम खुलवाया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट से मैक्स बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।
Updated on:
19 Aug 2024 01:55 pm
Published on:
18 Aug 2024 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
