20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में बड़ा हादसा…बस की टक्कर से रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे 10 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Bulandshahr Highway Accident: यूपी के बुलंदशहर में भीषण हादसा हुआ है। हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हैं। सभी रक्षबंधन मनाने अलीगढ़ जा रहे थे।

2 min read
Google source verification
Bulandshahr Highway Accident

Bulandshahr Highway Accident: बुलंदशहर में रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चों समेत 25 से ज्यादा घायल हो गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद से अलीगढ़ जा रहे थे लोग

गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 35 से अधिक लोग पिकअप से अलीगढ़ के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रहे थे। सलेमपुर थाने के पास एक डग्गामार बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में10 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वालों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। दो लोग संभल के बताए जा रहे हैं। जबकि एक की शिनाख्त नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:Hajj Yatra 2025: सरकार ने रजिस्ट्रेशन फीस की खत्म, सुविधा शुल्क हुआ दोगुना, जानें रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

एक्सीडेंट की जानकारी होते ही मृतकों के परिजन मौके पहुंच पर गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने चक्का जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत करवाया और जाम खुलवाया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्सीडेंट से मैक्स बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।

मृतकों के नाम

  1. मुकुट सिंह पुत्र बच्चू यादव निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़
  2. सुगरपाल पुत्र गंगाशरण निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़
  3. दीनानाथ पुत्र जय सिंह निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़
  4. बृजेश पुत्र भोली सिंह यादव निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़
  5. शिशुपाल पुत्र राम खिलाड़ी यादव निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़
  6. बाबू सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़
  7. गिरिराज पुत्र भगवान सिंह निवासी रायपुर खास अहेरिया नगला अतरौली अलीगढ़
  8. ओमकार पुत्र निवासी ऊंचागांव बुलंदशहर
  9. अज्ञात
  10. अज्ञात