
उम्मीदवारों की कुंडली खंगाल रही बीजेपी, सासंद भोला सिंह के खिलाफ लोगों का गुस्सा, हाईकमान लेगा बड़ा फैसला
बुलंदशहर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 18 अप्रैल को मतदान होना है। फिलहाल प्रत्याशी को लेकर सभी दल माथापच्ची में लगे हुए हैं। इस बीच बीजेपी में भी बैठकों का दौर जारी है। इस बीच खबर है कि बीजेपी इस बार कई मैजूदा सासंदों के टिकट काट सकती है। वहीं बुलंदशहर में भी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बुलंदशहर प्रभारी और विधायक और नेताओं के साथ बैठक की। लेकिन इस दौरान सांसद भोला सिंह को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा जो भोला सिंह की उम्मीदवारी पर तलवार लटक सकती है।
दरअसल बीजेपी के मंत्री और वरिष्ठ नेता इन दिनों अलग शहरों में जाकर उम्मीदवारी का दावा कर रहे लोगों की लिस्ट और उनके बारे में सभी जानकारियां जुटा रहे हैं। लेकिन इस बुलंदशहर सासंद भोला सिंह के उम्मीदवारी को लेकर तलवार लटक रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बुलंदशहर से कई लोग लाइन में लगे हुए हैं। इनमें छत्रपाल रघुवंशी, मीनाक्षी लेखी और होराम सिंह टिकट मांग रहे हैं। जबकि सांसद भोला सिंह पिछली बार सांसद रहे हैं।
लेकिन भोला सिंह का जनता के बीच लोकप्रियता नहीं बना पाए। जिसकी एक बानगी बीजेपी कार्यालय पर पर देखने को मिली जब कुछ लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने सांसद भोला सिंह के खिलाफ उनके सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी। डीएम रोड पर महिला पुरुष बीजेपी कार्यालय के बाहर बैठ गए और जेपी नड्डा से अपील की और कहा कि अगर भोला सिंह को टिकट दिया गया तो हम बीजेपी को वोट नहीं देंगे।
वहीं इस मामले में जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने बताया कि कुछ लोगों की समस्या थी। इसलिए वह मिलने आए थे और अपनी बात उन्होंने रखी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में चुनाव की जानकारी लेने और पार्टी के दिशा निर्देश देने के लिए सभी इकक्ठा हुए थे।
Updated on:
15 Mar 2019 02:08 pm
Published on:
15 Mar 2019 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
