30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

हजारों लोगों ने नम आंखों ने दी विदाई

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi.png

बुलंदशर. भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोगों ने नम आंखों से विधायक को अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में कैबिनेट मंत्री और कई विधायक और अन्य दल के नेता भी शामिल हुए। विधायक की अंतिम यात्रा उनके घर से सिटी के प्रीत विहार कॉलोनी से होते हुए काले आम अंसारी रोड चौक बाजार होते हुए देवीपुरा में अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में 18 बंदर और तीन गोवंशों की मौत

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिरोही का निधन पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। उनकी सेवाओं को सदैव याद किया जायेगा। उनका कार्य व्यवहार अति-उत्तम था, जिसको पार्टी सदैव याद रखेगी। उन्होंने कहा कि पूरी सरकार एवं संगठन की संवेदना शोक संतृप्त परिवार के साथ है।

यह भी पढ़ें: एसएसपी साहब पति नहीं बनने देता है मां, बोलते हैं फिगर खराब हो जाएगा

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्री शिवप्रसाद शुक्ला एवं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया, राज्यमंत्री बलदेव ओलख, मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं सांसद डा. भोला सिंह और सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं विधायक गण तथा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन समेत पश्चिमी यूपी के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं सहित अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं ने दिवंगत विधायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।