
बुलंदशहर। अयोघ्या मामले (Ayodhya Verdict) में अब कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अपना फैसला सुना देगी। इससे पहले बुलंदशहर (Bulandshahr) के डीएम रविंद्र कुमार (Ravindra Kumar) और एसएसपी संतोष कुमार सिंह (SSP Santosh Kumar Singh) ने जनपद के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर आप अपना पुराना मैसेज शेयर करते हैं या फॉरवर्ड करते हैं, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका हो, तो आपको जेल हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी फॉरवर्ड या शेयर न करें, जिससे माहौल बिगड़े।
यह भी पढ़ें:Ayodhya verdict फैसले से पहले इतने लोग आए प्रशासन के रडार पर, अफवाह फैलाने वालों पर लगेगी गैंगस्टर
डीएम ने की यह अपील
- किसी भी तरह का मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें। बेहतर होगा कि जो मैसेज आपसे सीधे संबंधित न हो, उसे फॉरवर्ड नहीं करें। अन्यथा आपके द्वारा किया गया एक भी गलत मैसेज लाखों लोगों के लिए मुसीबत का सबब और प्रदेश व जनपद के माहौल को खराब करने का कारण बन सकता है। इसके जिम्मेदार पूरी तरह से आप होंगे।
- अगर कोई यह सोच रहा है कि वह पकड़ा नहीं जाएगा और गलत मैसेज फॉरवर्ड करता है तो यह उसकी गलतफहमी होगी। पुलिस और प्रशसान आपके सहयोग और सहायता के लिए तैयार है। आप से भी उम्मीद करते हैं कि आप हमारा पूरा सहयोग करेंगे।
- हम यह भी उम्मीद करते हैं कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ 112 नंबर, ट्विटर सेवा अथवा निकटतम थाने के थाना अध्यक्ष या प्रभारी निरीक्षक को सूचना देंगे।
- यदि आपके क्षेत्र में कोई अनजान व्यक्ति या समूह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के विरोध में भड़काने की कोशिश करता है तो उसकी भी सूचना तत्काल लोकल पुलिस को दें या जनपद में बने कंट्रोल रूम में टोल फ्री नं 05732-282828 या फोन न. 05732-231854 पर दें।
- हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि जनपद के अमन-चैन से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएंगे और कार्रवाई करेंगे।सा थ ही आपकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगे।
Published on:
09 Nov 2019 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
