29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोकशी की सूचना मिलते ही पहुंचे बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता, फिर दिखा हैरान करने वाला मंजर, देखें वीडियो

Highlights: -मामला गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव बरामदपुर का है -जहां 2 गोवंश के अवशेष मिलने पर रोष फैल गया -बजरंग दल और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_from_2020-02-22_17-44-33.jpg

बुलंदशहर। जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को दो गोवंशों के अवशेष मिलने की सूचना मिली। दरअसल, मामला गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव बरामदपुर का है। जहां 2 गोवंश के अवशेष मिलने पर रोष फैल गया। बजरंग दल और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गोकशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।

यह भी पढ़ें : 'प्रदूषण के लिए परिवहन और ऊर्जा उत्पादन जिम्मेदार, जल्द ही 5 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन होंगे सड़कों पर'

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार और एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव सीओ गोपाल चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते गोकशों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में आए दिन गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस गोकशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें: एनपीआर को लेकर शुरू होने जा रही कवायद, तैयार रखिए ये दस्तावेज और जानकारियां

वहीं इस मामले में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गोवंश की घटना का मामला सामने आया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोप को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। किसी भी तरह से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।