
बुलंदशहर। जनपद में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को दो गोवंशों के अवशेष मिलने की सूचना मिली। दरअसल, मामला गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव बरामदपुर का है। जहां 2 गोवंश के अवशेष मिलने पर रोष फैल गया। बजरंग दल और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गोकशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार और एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव सीओ गोपाल चौधरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते गोकशों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र में आए दिन गोकशी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस गोकशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
वहीं इस मामले में एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गोवंश की घटना का मामला सामने आया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोप को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। किसी भी तरह से क्षेत्र का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
Updated on:
22 Feb 2020 05:48 pm
Published on:
22 Feb 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
