
लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पत्रकार भी नहीं कर सकेंगे ये काम, निर्देश हुए जारी
बुलंदशहर। 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा में ड्राई रन किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया व अन्य बिजली, पानी, वाहन पार्किग, ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।
यह भी पढ़ें : ईवीएम में सेंधमारी की खबरों के बाद यहां बढ़ाई गयी सुरक्षा
जिला निर्वाचन अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि किसी भी मतगणना कर्मचारी, मतगणना एजेंट या फिर पत्रकारों को मोबाइल या किसी भी तरह के कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही अन्य निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग काउंटिंग परिसर के बाहर पार्क होगी। पत्रकार मजिस्ट्रेट के साथ काउंटिंग स्पॉट तक जायेंगे और उसके बाद मीडिया सेंटर में आकर अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे।
उन्होंने कहा सभी परिणाम प्रत्येक राउंड में सपष्ट हो जाने के बाद ही जारी होंगे और पत्रकारों को बताए जायेंगे। उन्होंने अपील की कोई भी परिणाम पत्रकार बिना निर्वाचन अधिकारी से पुष्टि करें प्रसारित नहीं करें। गलत जानकारी प्रसारित करने पर कार्रवाई की जायेगी।
उन्होंने कहा मतों की गिनती और परिणाम निष्पक्ष व स्वतंत्र तरीके से की जायेगी और काउंटिंग प्रभावित करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। सभी राजनैतिक दलों को अवगत करा दिया गया है कि इस दौरान विजय जलूस और हर्षोल्लास धारा 144 के तहत प्रतिबंधित है।
Published on:
21 May 2019 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
