6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

VIDEO: लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पत्रकार भी नहीं कर सकेंगे ये काम, निर्देश हुए जारी

-जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना कर्मचारी, मतगणना एजेंट या पत्रकारों को मोबाइल व कैमरों को ले जाने की अनुमति नहीं होगी -इसके साथ ही अन्य निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग काउंटिंग परिसर के बाहर पार्क होगी

less than 1 minute read
Google source verification
dm

लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान पत्रकार भी नहीं कर सकेंगे ये काम, निर्देश हुए जारी

बुलंदशहर। 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा में ड्राई रन किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखा गया व अन्य बिजली, पानी, वाहन पार्किग, ईवीएम मशीन, सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।

यह भी पढ़ें : ईवीएम में सेंधमारी की खबरों के बाद यहां बढ़ाई गयी सुरक्षा

जिला निर्वाचन अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि किसी भी मतगणना कर्मचारी, मतगणना एजेंट या फिर पत्रकारों को मोबाइल या किसी भी तरह के कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही अन्य निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वाहनों की पार्किंग काउंटिंग परिसर के बाहर पार्क होगी। पत्रकार मजिस्ट्रेट के साथ काउंटिंग स्पॉट तक जायेंगे और उसके बाद मीडिया सेंटर में आकर अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकेंगे।

उन्होंने कहा सभी परिणाम प्रत्येक राउंड में सपष्ट हो जाने के बाद ही जारी होंगे और पत्रकारों को बताए जायेंगे। उन्होंने अपील की कोई भी परिणाम पत्रकार बिना निर्वाचन अधिकारी से पुष्टि करें प्रसारित नहीं करें। गलत जानकारी प्रसारित करने पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें : मतगणना से पहले EVM पर विवाद के बाद गठबंधन ने उठाया यह बड़ा कदम, भाजपाई हैरान

उन्होंने कहा मतों की गिनती और परिणाम निष्पक्ष व स्वतंत्र तरीके से की जायेगी और काउंटिंग प्रभावित करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। सभी राजनैतिक दलों को अवगत करा दिया गया है कि इस दौरान विजय जलूस और हर्षोल्लास धारा 144 के तहत प्रतिबंधित है।