8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में संप्रदाय विशेष के 12 लोगों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्रवाई

बुलंदशहर की स्याना कोतवाली क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता को बेरहमी से पीटा

2 min read
Google source verification
bulandshahr

UP में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में संप्रदाय विशेष के 12 लोगों के खिलाफ हुई ये बड़ी कार्रवाई

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश सरकार महिला और छात्राओं को सुरक्षा देने के लाख दावे करती हो, लेकिन योगी सरकार सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही है। लगातार महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बुलंदशहर के स्याना का है। जहां एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ व जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने के विरोध की शिकायत करने पर छात्रा के पिता व उसके साथी के साथ दूसरे संप्रदाय के 12 लोगों ने लाठी-डंडों व सरियों से मारपीट कर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी शुरू कर दी है।

प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी, 3 से ज्यादा बार तोड़ा ट्रैफिक नियम तो सस्पेंड हो जाएगा लाइसेंस

बुलंदशहर की स्याना कोतवाली में बुधवार की देर रात्रि नगर के मौहल्ला पट्टी डहर निवासी ने एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी नगर के एक स्कूल में पढ़ती है। आरोप है कि मौहल्ले के ही दो लड़के जीशान व साजिद बेटी के साथ स्कूल आते-जाते समय छेड़खानी करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते थे। इसकी शिकायत लेकर वह अपने एक साथी के साथ आरोपी के घर गया था। इसको लेकर आरोपी के पिता और आरोपियों ने उल्टा हमारे साथ ही गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने अन्य लोगों के साथ लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर दोनों को घायल कर दिया।

एक के बाद एक मुकदमा दर्ज होने से तिलमिलाए आजम खान का दर्द आया बाहर, फिर कह दी ऐसी बात

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 12 आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुजफ़्फ़रनगर में आप ने योगी सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग