29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर: रातभर मुनादी कराती रही पुलिस, शराब का सुराग बताने वाले को पांच हजार का ईनाम

बुलंदशहर में जहरीली शराब से हुई छह लाेगाें की माैत के बाद अब पुलिस शराब की जानकारी देने वालों काे पांच हजार रुपये का ईनाम देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
liquor.jpg

Liquor

बुलंदशहर. थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में शराब पीने से हुई छह लाेगों की माैत की घटना के बाद पुलिस ने मुख्य अरोपी कुलदीप और उसके साथियों काे गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप ने पुलिस को बताया था कि इन्हाेंने 19 पेटी शराब नयागांव के पास गड्ढे में फेंक दी थी।

यह भी पढ़ें: दुर्घटना में बहू और पोतो की माैत शव देखकर दादी ने भी ताेड़ा दम, एक साथ उठे चार जनाजे

जब पुलिस माैके पर पहुंची ताे पुलिस को वहाँ पर सिर्फ 3 पेटी शराब ही मिल सकी। आशंका जताई जा रही है कि बाकी शराब को गांव वाले उठाकर ले गए। इस शराब के गायब होने से अब यह भी आशंका प्रबल हो गई कि अगर गायब शराब का किसी सेवन कर लिया तो उसकी जान भी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: बर्ड फ्लू: CM ने दिए गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिन तक बंद रखने के आदेश, इन शहरों से गायब हो सकता है चिकन

इसी आशंका के चलते रात भर आसपास में गांव- गांव जाकर लाउडहेलर के माध्यम से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद ने लोगों को बताया कि शराब का सेवन ना करें। इसके साथ ही यह भी बताया कि गायब शराब को बरामद कराने वाले व्यक्ति को पांच हजार का इनाम दिया जाएगा।