
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में सरकार महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भले ही लाख दावे करती है। लेकिन, हकीकत कुछ और ही है। कारण, आए दिन प्रदेश में महिलाओं व युवतियों के साथ हो रही क्राइम की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला बुलंदशहर जिले का है। जहां एक 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप और वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे से पिता और तीन भाई-बहन हुए लहूलुहान
वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। दरअसल, मामला जनपद के थाना खानपुर क्षेत्र का है। तहरीर में दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को 12वीं की छात्रा अपने स्कूल के लिए घर से निकली थी। तभी कार सवार दो लड़कों ने छात्रा का पहले अपहरण किया और फिर उसके साथ चलती कार में गैंगरेप किया।
आरोप है कि इस दौरान युवकों ने उसका वीडियो भी बना लिया और छात्रा को कार से नीचे गिराकर फरार हो गए। छात्रा ने आपबीती परिवार वालों को बताई। जिसके बाद परिवार वालों ने तत्काल थाना खानपुर में दोनों आरोपियों खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार का आरोप है कि दोनों आरोपी गांव के ही रहने वाले हैं और उन्होंने वीडियो बनाकर पीड़िता के भाई को मारने की भी धमकी दी थी।
जिस पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है और दोनों आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द गिरफ्तारी करके जेल भेजा जाएगा और पीड़ित को मेडिकल के लिए और 164 बयान कराए जा रहे हैं।
Updated on:
02 Jan 2020 06:10 pm
Published on:
02 Jan 2020 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
