
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बुलंदशहर। कोरोना के चलते शादी समारोह पर जहां एक तरफ सरकार ने कई शर्तें लागू कर दी हैं तो वहीं इस बीच अलग-अलग अंदाज में शादी करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक शादी बुलंदशहर जिले में देखने को मिली। जहां दुल्हन की विदाई हाथी-घोड़े या लग्जरी कार में नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से हुई।
दरअसल, जनपद की शिकारपुर तहसील के गांव खैरपुर निवासी संतोष की शादी शुक्रवार को हुई। जो लोगों को बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हो भी क्यों न, आखिर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से जो लौटा था। जिसकी सूचना मिलते ही हेलीकॉप्टर देखने वालों की भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम भी एहतियातन मौजूद रही।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संतोष की शादी गाजियाबाद निवासी रजनी से हुई। बताया जा रहा है कि दुल्हन रजनी ने होने वाले पति संतोष से हेलीकाप्टर से विदाई कराकर ससुराल ले जाने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद संतोष ने ऐसा ही करने का फैसला किया औैर वह अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर अपने गांव पहुंचा।
Published on:
29 Nov 2020 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
