29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गजब! दुल्हन ने होने वाले पति से कही ऐसी बात, हेलीकॉप्टर लेकर शादी करने पहुंच गया युवक

Highlights: -दुल्हन ने होने वाले पति से हेलीकॉप्टर में विदाई की इच्छा जाहिर की थी -दूल्हा नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ही लेकर अपने घर पहुंचा -हेलीपैड के आसपास जुटी लोगों की भीड़

less than 1 minute read
Google source verification
l-l_1606585172_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बुलंदशहर। कोरोना के चलते शादी समारोह पर जहां एक तरफ सरकार ने कई शर्तें लागू कर दी हैं तो वहीं इस बीच अलग-अलग अंदाज में शादी करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक शादी बुलंदशहर जिले में देखने को मिली। जहां दुल्हन की विदाई हाथी-घोड़े या लग्जरी कार में नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से हुई।

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक ने अखिलेश यादव और मायावती को लेकर दिया ये विवादित बयान

दरअसल, जनपद की शिकारपुर तहसील के गांव खैरपुर निवासी संतोष की शादी शुक्रवार को हुई। जो लोगों को बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हो भी क्यों न, आखिर दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से जो लौटा था। जिसकी सूचना मिलते ही हेलीकॉप्टर देखने वालों की भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर पुलिसकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम भी एहतियातन मौजूद रही।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरियों में भर्ती कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो कांस्टेबल और गृह मंत्रालय का कर्मचारी भी शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संतोष की शादी गाजियाबाद निवासी रजनी से हुई। बताया जा रहा है कि दुल्हन रजनी ने होने वाले पति संतोष से हेलीकाप्टर से विदाई कराकर ससुराल ले जाने की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद संतोष ने ऐसा ही करने का फैसला किया औैर वह अपनी नई नवेली दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर अपने गांव पहुंचा।