10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चारा डालने के दौरान पति-पत्नी के बीच हुर्इ नोक-झोंक तो…

मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुलार्इ पुलिस

2 min read
Google source verification
bulandshahr news

बुलंदशहर।पति आैर पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी का एेसा हाल किया। जिससे उसकी मौत हो गर्इ। वहीं लोगों को सूचना मिलने पर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। भार्इ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पति का पता लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें-बड़ी खबर-कैराना उपचुनाव: भाजपा ने इस प्रत्याशी को दिया टिकट!

चारा डालने के दौरान पति पत्नी में हुआ झगड़ा

मृतका के भाई ने गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन डॉली शर्मा पत्नी जगमोहन शर्मा 35 वर्ष निवासी ग्राम स्यारली थाना अहमदगढ़ बुधवार सुबह घेर में पशुओं को चारा डालने गई थी। उसी दौरान उसके पति जगमोहन शर्मा ने किसी बात से नाराज हो गया। नाराज पति आैर पत्नी में इसी बात पर झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपी पति ने पत्नी की पिटार्इ शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान ही आरोपी पति ने पत्नी डॉली शर्मा की पिटाई कर दी आैर उसके सिर पर भारी चीज मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें-कारोबारी के घर में बुजुर्ग को रेड होने की सूचना देकर ठगों ने कर दिया ये काम

पत्नी को इस हालत में छोड़कर फरार हुआ पति

पत्नी को लहूलुहान कर आरोपी पति मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने डाॅली को फर्श पर पड़ा देख आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने डॉली की गंभीर हालत देख दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। रात 2:00 बजे डॉली की उपचार के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई । वहीं आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। मृतका के भाई ने आरोपी पति के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग