18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने अपना खोया जनाधार मजबूत करने के लिए बनाया बहुत बड़ा मास्टर प्लान, बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं छात्र

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का करेगी आयोजन कक्षा 8 से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्रा प्रतियोगिता (Quiz competitiuon) में हो सकेंगे शामिल एक-एक जिले से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 8 हजार छात्रों ने भरा फॉर्म

2 min read
Google source verification
Indian national congress

बुलंदशहर. देश के दूसरे राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी धीरे-धीरे हाशिए की तरफ पहुंचती जा रही कांग्रेस (Indian national congress) ने पार्टी को नए सिरे से मजबूत करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश में करने की तैयारी कर ली है। कक्षा 8 से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं से प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन-पत्र मांगे गए हैं, जो भी प्रतिभागी विजेता होंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पिछड़ों को आरक्षण में बड़ी हिस्सेदारी मिलने के बाद यूपी में भी पिछड़ी जातियों ने खोला मोर्चा

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपनी जमीन लगभग हो चुकी है, फिलहाल कांग्रेस कुछ ऐसा करने का मन बना रही है, जिससे न सिर्फ लोगों की जुबां पर कांग्रेस का नाम चढ़ जाए, बल्कि उन्हें लगता है कि कुछ अलग ढंग से किया जाए तो शायद कांग्रेस को संजीवनी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों की पहले फूल-मालाओं से स्वागत, अब भाजपा विधायक ने दिया तहलका मचाने वाला बयान

इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों में राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश नेतृत्व की माने तो पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जयंती के मौके पर यह प्रयोगिता 75 जिलों में एक साथ आयोजित कराई जाएगी। इस दौरान प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं, सत्ता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक जिले में कुल 60 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

कांग्रेस नेतृत्व से जुड़े नेताओं का कहना है कि प्रत्येक जिले पर उनका लक्ष्य कम से कम 4000 स्टूडेंट को प्रतियोगिता में शामिल कराना है। इस बारे में बुलंदशहर में आए कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी और योगेश तालान ने मीडिया से बताया कि इस प्रतियोगिता में देश में कब क्या विकास हुआ। इस तरह के सवाल भी पूछे जाएंगे। साथ ही उनका कहना है कि कई जिलों में तो इस प्रतियोगिता के लिए 8 हजार छात्रों ने फॉर्म भरकर जमा किए हैं।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों को जेल से रिहा होने पर हिन्दूवादी संगठनों ने किया हीरो जैसे स्वागत

फिलहाल, माना जा रहा है कि जो भी प्रतिभागी होंगी। उन्हें कांग्रेस पार्टी का ज्ञान लेने के बाद ही प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना होगा। इस प्रतियोगिता में 8 से 12 कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने विद्यालय का परिचय-पत्र साथ लेकर जाना होगा। आंसर सीट पर आधारित परीक्षा होगी और इसमें कुल 60 सवालों का जवाब देना होगा।