scriptछत्तीसगढ़ में पिछड़ों को आरक्षण में बड़ी हिस्सेदारी मिलने के बाद यूपी में भी अति पिछड़ी जातियों ने खोला मोर्चा | Backward class of Uttar Pradesh demand reservation in SC category | Patrika News
मुजफ्फरनगर

छत्तीसगढ़ में पिछड़ों को आरक्षण में बड़ी हिस्सेदारी मिलने के बाद यूपी में भी अति पिछड़ी जातियों ने खोला मोर्चा

अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे बिछड़ी जाति के लोग
यूपी की तरह ही देशभर में हो 17 अति पिछड़ी जातियों को एससी का दर्जा

मुजफ्फरनगरAug 27, 2019 / 07:02 pm

Iftekhar

Protest for reservation

 

मुजफ्फरनगर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh obc reservation) में अन्य पिछड़ी जातियों का आरक्षण 14 (27 percent reservation of OBC) से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के बाद अब इसका असर दूसरे राज्यों में भी दिखने लगा है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश (OBC OF Uttar Pradesh) की अति पिछड़ी जातियों ने देश में एक समान व्यवस्था के अनुसार आरक्षण (OBC Resevation) दिये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर धरना दिया। इसमें अति पिछड़ी जातियों के सभी समुदायों के लोगों ने अपनी भागदीरी करते हुए भारत में अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने की जोरदार मांग की।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों की पहले फूल-मालाओं से स्वागत, अब भाजपा विधायक ने दिया तहलका मचाने वाला बयान

सोमवार को अति पिछड़ी जाति के समुदायों के लोग जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय पर धरना दिया। इन लोगों ने कहा कि कश्यप निषाद समाज की 17 जाति और उपजातियों को जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करते हुए तहसीलों से प्रमाण-पत्र जारी करने की व्यवस्था की गई है। उसी प्रकार देशभर में भी कश्यप-निषाद समाज की इन 17 जाति व उपजातियों को एक समान आरक्षण की व्यवस्था की जाये, ताकि देश में समाज को एक समान लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें: पटवारी का रिश्वत लेते हुए लाइव वीडियो हुआ वायरल, लखनऊ तक मची खलबली

प्रदर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कश्यप व प्रजापति समाज के सैंकड़ों लोग प्रदर्शन में शामिल रहे।

Home / Muzaffarnagar / छत्तीसगढ़ में पिछड़ों को आरक्षण में बड़ी हिस्सेदारी मिलने के बाद यूपी में भी अति पिछड़ी जातियों ने खोला मोर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो