बुलंदशहर। दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला है। मामला बुधवार शाम का है लेकिन पुलिस पर हमले का जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बुलंदशहर में कांवड़ियों ने डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। अपनी जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को वहां से वापस भागना पड़ा।
यह भी पढ़ें: युवतियां लोगों को फंसाकर लाती थीं फ्लैट पर और फिर यूपी पुलिस का यह दरोगा करता था गंदा काम
पीसीआर वैन में की तोड़फाेड़
दरअसल, बुधवार शाम को बुलंदशहर में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने कांवड़ियों के भेष में आकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इसके बाद कांवड़ियों ने डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। उन्होंने पीसीआर वैन पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। वहीं मौके पर मौजूद एक युवक ने पूरी घटना की वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
देखें वीडियो: ड्यूटी छोड़कर रंगरलियां मना रहे सिपाही की धुनाई
बुलंदशहर के गांव का मामला
मामला बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र की बुगरासी चौकी क्षेत्र के बुकलाना गांव का है। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को कनौना गांव निवासी चार कांवड़ियों का जत्था अहार जाते समय गांव बुकलाना में रुक गया था। इसके बाद कांवड़िया पप्पू एक दुकान से सामान लेने गया। उसकी गांव के ही दीपू से दुश्मनी थी। इस वजह से गांव में दोनों गुटों में मारपीट हो गई। इस संघर्ष में पप्पू और उसका साथी विनोद घायल हो गए। इसका पता चलते ही अन्य कांवड़ियों ने रजवाहा पुल पर जाम लगा दिया।
यह भी पढ़ें: जब कांवड़ियाें की बाइक पुलिस वाले से टकराई ताे हुआ चाैंका देने वाला खुलासा
सूचना मिलने पर पहुंची पीसीआर वैन
सूचना मिलने के बाद वहां पीसीआर वैन पहुंची। वहां उन्होंने कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पीसीआर वैन पर हमला कर दिया। उन्होंने पीसीआर वैन तोड़ दी। इसके बाद पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से चले गए। इस दौरान पीसीआर चालक राजेंद्र सिंह घायल हो गए। बाद में पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को काबू किया।
यह भी पढ़ें: सिपाही से हुर्इ ये गलती तो पब्लिक ने उसी की बेल्ट से किया एेसा हाल, देखें वीडियो
8 नामजद और 50 अज्ञात पर केस दर्ज
एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन का कहना है कि मामला शाम का है। बुकलाना में कनौना निवासी पप्पू बिजली के मीटर लगाने का माम करता है। करीब एक सप्ताह पहले वह दीपू के घर में मीटर लगाने गया था। इसको लेकर इनका विवाद हुअा था। इन लोगों का दीपू से झगड़ा हुआ था। इस बीच इन लोगों ने मौके पर पहुंची पीसीआर वैन पर भी हमला कर दिया। ये सब पप्पू के साथी हैं। इस घटना में आठ लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के जरिये इनकी पहचान की जा रही है।