24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरी हुई गाय को दफना रहे लोगों की लात-घूसों से की गई बेदम पिटाई, वीडियो वायरल

पूर्व प्रधान और मौजूदा प्रधान गुट आपस में भिड़े मरी हुई गाय को जिंदा बताकर की गई पिटाई पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
lynching.png

बुलंदशहर. गौवंश दफनाने को लेकर एक समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लात घूंसे चले। अब मार पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को गौवंश दफनाने को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के पक्ष आपस में आमने-सामने आए थे।

यह भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा के लिए आई बुहत बुरी खबर

बुलंदशर के अहमदगढ़ के गांव हजरतपुर में रविवार को गौशाला में एक गाय मर गई थी। प्रधान पक्ष ने डॉक्टर से इलाज कराकर गायों को दफना दिया था। वहीं, दूसरा पक्ष गांव का सामने आया और उन्होंने शोर मचा दिया कि गाय को जिंदा दफना दिया गया हैं। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लात घूंसे और हाथापाई हुई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब पुलिस ने दोनों पक्ष के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर धारा 151 में चालान कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि वीडियो संज्ञान में आई है। इसके आधार पर और लोगों को मुकदमे में शामिल कर गिरफ्तारी कराई जाएंगी। उन सब के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मायावती के करीबी के यहां CBI के छापे को लेकर सोशल मीडिया पर चौंकाने वाला खुलासा

वहीं, इस मामले में एसपी देहात मनीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को गांव में गाय दफनाने को लेकर प्रधान नरेश और उसी गांव का दूसरा पक्ष अमित आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा के बाद पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। अब जो वीडियो संज्ञान में आया है, इस को जांच में शामिल कर और लोगों की भी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।