11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के बुलंदशहर में आधा दर्जन गोवंश काट रहे लोगों पर भीड़ ने बोला हमला, जानिये फिर क्या हुआ, देखें वीडियो-

बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में खुलेआम गोवंश काट रहे लोगों पर भीड़ का हमला

2 min read
Google source verification
bulandshahr

यूपी के बुलंदशहर में आधा दर्जन गोवंश काट रहे लोगों पर भीड़ ने बोला हमला, जानिये फिर क्या हुआ, देखें वीडियो-

बुलंदशहर. देशभर में जहां गोरक्षा को लेकर चर्चा हो रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में गोकशी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला यूपी के जिला बुलंदशहर का है, जहां सावन के पहले सोमवार को ही गो तस्करों द्वारा गोकशी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग यहां खुलेआम गोकशी की की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गोकशों की कार पर धावा बोल दिया और एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया। वहीं आरोपी के अन्य साथी फरार हो गए। मौके पर पुलिस को 5 गो वंश कटे मिले हैं। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस कटे हुए गोवंश को मौके से हटाकर जांच में जुटी है।

यूपी में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर पथराव और फायरिंग के बाद क्षेत्र में तनाव, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में गोकशी पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन इसके बावजूद सूबे में गोकशी का धंधा बदस्तूर जारी है। दरअसल, सोमवार सुबह कुछ लोग गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के एक बाग में गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इसी बीच मार्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने आम के बाग में आरोपियों को गोवंश काटते हुए देखा तो शोर मचा दिया। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इसके बाद मौके भारी संख्या ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने आरोपियों पर धावा बोल दिया। इधर, ग्रामीणों को देख कुछ आरोपी कैंटर से फरार हो गए। वहीं ग्रामीणों ने मौके पर खड़ी एक कार पर धावा बोलते हुए जमकर तोड़फोड की और एक आरोपी को दबोच लिया।

डर के साए में जी रहा पीड़ित चश्मदीद समीउद्दीन, गो रक्षा के नाम पर हापुड़ में हुई थी एक शख्स की हत्या

खुलेआम गोकशी की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़े आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस को मौके पर 5 गोवंश कटे मिले हैं, जिन्हें पुलिस तुरंत हटाने में जुट गई है। वहीं पुलिस की एक टीम फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है। अब सवाल यह उठता है कि जब प्रदेश में गोकशी पर लगाम लगी हुई है तो खुलेआम इतने गोवंशों की हत्या कैसे कर दी गई। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई के लिए खुली छूट दे रखी है।

योगी राज में खुलेआम गाेकशी, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग