
बुलंदशहर। बीबी नगर में घर के अंदर हत्या कर दो बहनों के शव जलाने के मामले में पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, शीलू के शादी करने से इंकार करने पर आरोपी प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद घटना की चश्मदीद प्रेमिका की बहन को भी मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने दोनों बहनों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि हत्यारोपी प्रेमी बीटेक इंजीनियर है और दुबई में नौकरी करता था।
यूपी में पिछले 48 घंटे में दो दर्जन से ज्यादा एनकाउंटर, कई इनामी बदमाश हुए ढेर
24 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा
बुलंदशहर एसएसपी मुनिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी अंकित और शीलू एक दूसरे को पिछले चार सालों से जानते थे। अंकित और शीलू के बीच प्रेम संबंध थे, जिसके चलते अंकित अपनी प्रेमिका शीलू पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था। यही नहीं एक साल पहले अंकित के परिजनों ने शीलू के परिजनों से शादी की बात भी की थी। लेकिन शीलू के परिजनों ने मना कर दिया। जिससे दोनों की शादी नहीं हो सकी थी। बता दे कि शीलू के भाई राहुल की 18 फरवरी को शादी होनी थी। इस लिए गुरुवार को शीलू के परिवार वाले भाई राहुल की शादी के लिए शॉपिंग करने के लिए दिल्ली गए थे। पुलिस ने बताया कि शीलू ने आरोपी अंकित उर्फ पुष्कल को घर पर बुलाकर समझाने की कोशिश की। लेकिन प्यार में पागल आरोपी की आंखों में दरिंदगी छिपी थी और उसने दोनों बहनों को मौत के घाट उतार दिया।
शानो-शौकत और नशे की लत के लिए करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शालू ने आरोपी अंकित को कई बार समझाया था
पुलिस ने कहा कि शीलू ने आरोपी अंकित को कई बार समझाया कि वह अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर कुछ नहीं करेगी। एसएसपी ने बताया कि दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इस दौरान शीलू की ममेरी बहन शिवानी भी उसके साथ थी। सबने मिलकर खाना भी खाया। इसके बाद अंकित शीलू के साथ कमरे में गया। जहां उसने फिर से शादी की बात की जिससे दोनों के बीच मनमुटाव हो गया।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=1l_VXYFP4k4&t=12s
गला दबाकर की हत्या
उधर झगड़ा बढ़ता देख आरोपी ने शीलू का कसकर गला दबा दिया। इसके बाद बाहर जाकर अपनी बाइक से एक्सिलेटर की तार निकालकर लाया और शीलू की गर्दन कसकर दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद अंकित ने पोल खुलने के डर से दूसरे कमरे में मौजूद शिवानी की भी हत्या कर दी। और सबूत मिटाने को लेकर दोनों के शव को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
03 Feb 2018 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
