
व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, सभी रह गये हैरान- देखें वीडियो
बुलंदशहर। खर्जा के एक व्यापारी से कुछ दिन पहले ही दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे पुलिस ने आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये है। घायल बदमाश पर लूट,चोरी जैसे लगभग एक दर्जन मामले बताये जा रहे हैं।
वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा आरोपी बदमाश
शनिवार देर रात खुर्जा पुलिस भोगपुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर रास्ता बदल दिया। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। आरोपी बदमाश ने अपना बबलू बताया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बदमाश ने ही व्यापारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपी पर चोरी हत्या के 1 दर्जन से ज्यादा खुर्जा कोतवाली और आसपास के थानों में मुकदमें दर्ज है।
पुलिस को हाथ लगी कामयाबी
खुर्जा सीओ राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। बबलू नाम का आरोपी व्यापारी से रंगदारी मांग रहा था। इसकी कई दिन से तलाश की जा रही थी। चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस को जेल भेजा जाएगा।
बदमाश ने दो दिन पहले ही व्यापारी घर पर की थी फायरिंग
बुलंदशहर कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के रहने वाले हाजी सरताज क्रोकरी का व्यापार करते हैं। उनसे बदमाश पिछले 6 महीने से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। रंगदारी न देने पर बदमाश उन्हें फोन पर धमकी दे रहा था। व्यापारी द्वारा अनसुनी करने पर बदमाशों ने शुक्रवार को उनके घर पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग उस वक्त की थी जब वह जुम्मे की नमाज पढऩे गये हुए थे। गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी बदमाश फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने अगले ही दिन रात को आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।
Published on:
16 Jun 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
