19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, सभी रह गये हैरान- देखें वीडियो

मुख्य बातें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोचा शातिर बदमाश बदमाश ने दो दिन पहले ही व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग पैर में गोली मारकर पुलिस ने किया गिरफ्तार

3 min read
Google source verification
news

व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, सभी रह गये हैरान- देखें वीडियो

बुलंदशहर। खर्जा के एक व्यापारी से कुछ दिन पहले ही दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी। जिसे पुलिस ने आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किये है। घायल बदमाश पर लूट,चोरी जैसे लगभग एक दर्जन मामले बताये जा रहे हैं।

यूपी के इस शहर में हाथों में तिरंगा लेकर मस्जिद पहुंचे मुस्लिम और मांगी यह दुआ- देखें वीडियो

वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा आरोपी बदमाश

शनिवार देर रात खुर्जा पुलिस भोगपुर मोड़ के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस को देखकर रास्ता बदल दिया। पुलिस ने शक के आधार पर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश पर गोली चलाई। पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। आरोपी बदमाश ने अपना बबलू बताया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बदमाश ने ही व्यापारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपी पर चोरी हत्या के 1 दर्जन से ज्यादा खुर्जा कोतवाली और आसपास के थानों में मुकदमें दर्ज है।

इस बात से नाराज भांजे ने मामा का पीट-पीटकर किया ऐसा हाल- देखें वीडियो

पुलिस को हाथ लगी कामयाबी

खुर्जा सीओ राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। बबलू नाम का आरोपी व्यापारी से रंगदारी मांग रहा था। इसकी कई दिन से तलाश की जा रही थी। चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस को जेल भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री दौरे के अगले ही दिन निवेशकों का बिल्डर पर फूटा गुस्सा, तपती धूप में किया ये काम- देखें वीडियो

बदमाश ने दो दिन पहले ही व्यापारी घर पर की थी फायरिंग

बुलंदशहर कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के रहने वाले हाजी सरताज क्रोकरी का व्यापार करते हैं। उनसे बदमाश पिछले 6 महीने से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। रंगदारी न देने पर बदमाश उन्हें फोन पर धमकी दे रहा था। व्यापारी द्वारा अनसुनी करने पर बदमाशों ने शुक्रवार को उनके घर पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग उस वक्त की थी जब वह जुम्मे की नमाज पढऩे गये हुए थे। गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी बदमाश फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने अगले ही दिन रात को आरोपी बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।