29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलंदशहर: नाबालिग से बालिग हो गई रेप पीड़िता, नहीं मिला इंसाफ, फांसी लगाकर की आत्महत्या

Highlights: -मामला बुलंदशहर के बीबी नगर थाना क्षेत्र का है -करीब गत वर्ष फरवरी में हुआ था रेप -हाईकोर्ट के स्टे के चलते नहीं हो सकी गिरफ्तारी

less than 1 minute read
Google source verification
demo.jpg

बुलंदशहर। जिले में एक रेप पीड़िता द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा मामले में करीब एक वर्ष बाद भी सख्त कार्रवाई न किए जाने से पीड़िता परेशान थी। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, मामला जनपद के बीबी नगर थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: 'हैलो! मैं परिवाहन मंत्री बोल रहा हूं, गैस एजेंसी चाहिए तो 1.5 लाख रुपये ट्रांसफर करो'

जानकारी के अनुसार गत वर्ष फरवरी में गांव के ही निवासी युवक ने लड़की के साथ रेप किया था। तब वह नाबालिग थी। वहीं अभी तक मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। वर्तमान में पीड़िता की उम्र 18 साल थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें: कमरे में पंखे से लटके मिले महिला और पुरुष, शवों के पास रोती मिली 8 माह की बच्ची

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामले में उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया था। जिसके चलते आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। फिलहाल मामला विचाराधीन है। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के एक साल बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने की वजह पीड़िता मानसिक रूप से निराश थी।