
जब भाजपा विधायक के गले में डाल दिए सांप, जानिये फिर क्या हुआ इसके बाद
बुलंदशहर. शिवरात्रि पर जहां देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं बुलंदशहर जिले के खानपुर स्थित एक मंदिर में घटी एक घटना ने भाजपा विधायक के होश उड़ा दिये। बताया जा रहा है कि जिले की स्याना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस धार्मिक आयोजन में कलाकार सांपों के साथ नृत्य कर रहे थे। इसी बीच एक कलाकार ने विधायक देवेंद्र सिंह लोधी के गले सांप डाल दिए। यह नजारा देख लोग चौंक गए। वहीं विधायक के होश फाख्ता हो गए। हालांकि विधायक को असहज देख थोड़ी ही देर में उनके गले से सांप निकाल दिये गए।
बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के गिरोरा स्थित एक मंदिर में गुरुवार भगवानों की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम था, जिसमें स्याना के भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह लोधी को भी बुलाया गया था। मूर्ति स्थापना से पहले कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसे विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कलश यात्रा में कुछ कलाकार सांप लेकर नृत्य कर रहे थे। नृत्य के दौरान एक कलाकार ने मौके पर खड़े विधायक के गले में सांप डाल दिए।
यह देख लोग चौंक गए। वहीं भाजपा विधायक के होश उड़ गए। जितनी देर गले में सांप पड़ा रहा, विधायक भी असहज से नजर आए। हालांकि, उन्होंने सांप को निकालने के लिए किसी से नहीं कहा। जब स्थित ज्यादा असहज हुई तो आनन-फानन में कलाकार ने विधायक के गले से सांप निकाल लिए। इसके बाद आचार्य पदम, आचार्य संजय, आचार्य दीपक आदि ने विधि विधान से मंदिर में भगवान शिव, कृष्ण और राधा की मूर्तियों की स्थापना कराई।
Published on:
10 Aug 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
