
चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को पर चढ़ा तेज रफ्तार ट्रक, 5 घायल
बुलंदशहर. एनएच-91 हाईवे हादसों को हाईवे बन चुका है। इस हाईवे पर एक बाद एक लगातार हादसे हो रहे हैं और लोग काल गाल में समा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। ताजा मामला बुलंदशहर में सामने आया है। जहां बुलंदशहर और ग्रेटर नोएडा की सीमा के पास बनी पुलिस चेक पोस्ट के पास ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों पर रोड़ी से भरा तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस चेकपोस्ट के पास पलट गया। इस हादसे में चेक पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। बताया जा रहा कि ट्रक डिवाडर से टकराकर पलटते ही तेजी से चेक पोस्ट की तरफ आया। इससे पहले कि मौके पर तैनात पुलिसकर्मी कुछ संभल पाते ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक हेड कांस्टेबल और दो सिपाही घायल हो गए। वहीं ट्रक पलटने से ट्रक चालक और परिचालक भी घायल हो गए। हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक सिपाही की राइफल भी टूट गई है।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर बॉर्डर पर एनएच-91 के पास पुलिस की चेक पोस्ट है। रोजाना की तरह रविवार रात को भी पुलिसकर्मी यहां वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक ओवरलोड ट्रक तेज रफ्तार से अाया, जो राजस्थान का बताया जा रहा है। स्थानीय चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि ट्रक बजरी से ओवरलोड था। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने पुलिस बैरियर से पहले जब ब्रेक लिए तो ट्रक अनियन्त्रित होकर अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसी बीच यहां ड्यूटी पर तैनात कुछ समझ पाते इससे पहले ही ट्रक ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ड्यूटी दे रहे सिपाही बालकिशन राणा, रामकिशन और हेड कांस्टेबल रामकिशन घायल हो गए। साथ हेड कांस्टेबल रामकिशन की सरकारी राइफल भी टूट गई। जबकि, इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक भी घायल हो गए। चौकी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकाे उपचार दिया जा रहा है। पुलिस की मानें तो जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ट्रक का चालक नशे में था।
काबिलेगौर है कि संदिग्ध वाहनों की देर रात तक चेकिंग के लिए पुलिस सिकंद्राबाद-ग्रेटर नोएडा बॉर्डर के सर्विस रोड पर रात को बैरियर लगाकर चेकिंग करती है, ताकि तेज रफ्तार पर भी लगाम लग सके। इसके बावजूद हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। एनएच-91 पर होने वाले सड़क हादसों पर सरकार कब तक रोक लगा पाएगी या इसी तरह लगातार लोगों की सड़क हादसे में जान जाती रहेगी। बता दें कि पिछले दिनों बुलंदशहर एनएच-91 पर हुए सड़क हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मगर सड़क हादसे पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है।
Published on:
29 Oct 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
