3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी निकाय चुनाव- जीत का जश्‍न मना रहे समर्थकों से भिड़े बसपाई, बसपा प्रत्‍याशी को लिया हिरासत में

बुलंदशहर की औरंगाबाद सीट पर निर्दलीय के जीतने पर भाजपा प्रत्‍याशी ने जताया विरोध, रीकाउंटिंग में भी परिणाम नहीं बदला

2 min read
Google source verification
up nikay chunav 2017

up nikay chunav 2017

बुलंदशहर। नगर पालिका व नगर पंचायत की बुलंदशहर, औरंगाबाद और गुलावठी के लिए बुलंदशहर के डीएवी इंटर व डिग्री कॉलेज में गुरुवार को मतगणना हुई। नगर पालिका गुलावठी में अध्यक्ष पद पर काले पहलवान की जीत के जश्न के दौरान बसपा प्रत्याशी के समथर्को व काले पहलवान के समथर्को के बीच जमकर मारपीट हुई। आरएएफ के जवानों के साथ पहुंचे सीओ ने दोनों गुटों के समथर्कों को लाठियां फटकारकर वहां से खदेड़ दिया। पुलिस अधिकारी का कहना है क‍ि सुरक्षा की दृष्टि से मौहल्ले में पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है। सुरक्षा कारणों से बसपा प्रत्याशी को हिरासत में लेकर देर रात छोड़ दिया गया। वहीं, नगर पंचायत की औरंगाबाद सीट पर मतगणना को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर र्सम‍थकों को मतगणना स्थल से खदेड़ दिया।

गुलावठी में भिड़े दो पक्ष

निर्दलीय प्रत्‍याशी काले पहलवान के नगर पालिकाध्यक्ष चुने जाने की खबर गुलावठी में पहुंचते ही समथर्कों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। काले पहलवान के समर्थकों ने देर शाम ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी छोड़कर मोहल्ले पीरखां में जीत का जश्न बना रहे थे। बसपा प्रत्याशी के समर्थकों के मकान के आगे से जैसे ही काले के सपाेर्टर पहुंचे तो उन्‍होंने इसका विरोध किया। इस पर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। मामले की जानकारी बसपा प्रत्याशी ने 100 नम्बर पर दी। मौके पर सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे सीओ राघवेन्द्र मिश्र ने लोगों को लाठियां फटकारकर खदेड़ दिया। काले पहलवान ने बताया कि घटना के समय वह आरओ से बुलंदशहर में प्रमाणपत्र ले रहे थे। उन्‍होंने समथर्कों से जीत का जश्न मनाने को मना कर दिया था, लेकिन जनता है मानती नहीं।

सख्‍त कानूनी कार्रवाई के निर्देश

सीओ सिकन्द्राबाद राघवेन्द्र मिश्र ने बाता कि जीत के जश्न पर प्रतिबंध है, विजयी प्रत्याशियों को जीत का जश्न न मनाने की चेतावनी दी गई है। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। कुछ शरारती तत्वो ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था।

निर्दलीय ने की जीत दर्ज

वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत की 17 सीटों पर गुरुवार सुबह 8 बजे से रिजल्ट घोषित होना शुरू हो गया था। धीरे-धीरे रिजल्ट आने के साथ ही प्रत्याशियों के समर्थकों में बेचैनी बढ़नी लगी थी। औरंगाबाद नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी अख्तर ने 3769 वोटों से जीत दर्ज की, जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी के समर्थक विरोध करने लगे। साथ प्रत्याशी के समर्थकों ने भी री-काउंटिंग की मांग की। इस पर औरंगाबाद सीट पर दुबारा से री काउंटिंग की गई। बता दें कि री काउंटिंग में भी निर्दलीय प्रत्याशी अख्तर ने 3769 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं, भाजपा के प्रत्याशी को 3763 वोटो ही प्राप्त हो सकी। निर्दलीय प्रत्याशी 6 वोटों से जीत गए। इसके बाद पुलिस ने प्रत्याशी के समर्थकों को मतगणना स्थल से हटाने का प्रयास किया तो उन्‍होंने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। इस पर पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दूर तक खदेड़ दिया। मैदान में खड़े काफी लोग इससे चोटिल भी हुए। इससे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के हाथ में भी चोट आई है।