
बुलंदशहर. कोतवाली देहात क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह खेत में महिला की सिर और हाथ कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद थाना अनूपशहर के गंगा के किनारे शनिवार को महिला का सिर और हाथ मिल गए हैं। इससे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला के अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि बुलंदशहर के कोतवाली देहात की मंडी चौकी क्षेत्र में रोड किनारे के खेत में शुक्रवार को महिला का गर्दन और हाथ कटा शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी। घटना को 24 घंटे बीत जाने के बाद शनिवार को थाना अनूपशहर क्षेत्र में गंगा किनारे उसी महिला का सिर और हाथ मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव के अंगों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि यह महिला कौन है और किसने इसकी निर्मम हत्या करके शव को अलग-अलग इलाके में फेंका है।
सवाल यह भी खड़ा होता है कि हत्यारों ने कहां इसकी हत्या की थी और अलग-अलग इलाके में बॉडी को लेकर घूमे, लेकिन पुलिस सोती रही किसी तरह की कोई चेकिंग नहीं की गर्इ। इसी के चलते हत्यारे निडर होकर अलग-अलग इलाके में शव के अलग-अलग हिस्सों को फेंक गए। हालांकि महिला का शव देखने से हार्इ प्रोफाइल लग रहा है। पुलिस अब सोशल मीडिया की मदद से फोटो को वायरल करके पहचान कराने लगी है। इस पूरे मामले में अनूपशहर सीओ अतुल चौबे ने बताया कि शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम बुलाकर शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
11 May 2019 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
