Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

800 साल पुरानी परंपरा चढ़ी परवान, दड़ा महोत्सव को देखने उमड़ पड़ा जन सैलाब

Makar Sankranti Dada Mahotsav 2025: दड़े में खेल के दौरान धक्का मुक्की , खींच तान और तू तू मैं मैं चलती रही। दर्शकों से अटी पड़ी छतों से महिलाएं एवं युवतियां खिलाड़ियों पर फूल बरसाती हुई फब्तियां कसती रही। कुछ

2 min read
Google source verification

Bundi News: बूंदी बरुन्धन के क़स्बे में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को छोड़ रियासत काल से चले आ रहे ऐतिहासिक खेल दड़ा महोत्सव को देखने मंगलवार को जन सैलाब उमड़ पड़ा। खेल ऐसा की इसमें न तो कोई एम्पायर होता है ना ही बल्ला।

परंपरा के अनुसार हाड़ा वंश के श्याम सिंह हाड़ा खेल प्रेमियों के साथ दड़े को लेकर मुख्य बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर के सामने खेल स्थल पर पहुंचे। अपने परिवार सदस्यों के साथ श्याम सिंह हाड़ा ने दड़े की विधिवत पूजा अर्चना की। उसके बाद दड़े को बीच बाजार में रखकर खेल की शुरुआत की। जैसे ही दड़े को मैदान में खेल के लिए उतारा , युवाओं ने जोश दिखाते हुए हुंकार भरी। कुछ ही देर में हरिओम राव व भेरूलाल राव के ढोल की थाप पर खिलाड़ियों का जोश बढ़ता गया। खिलाड़ी बड़े जुनून के साथ दड़े को धकेलते हुए कभी गणेश मंदिर तो कभी लक्ष्मीनाथ मन्दिर की ओर ले जाते रहे।

यह भी पढ़ें : Good News: मकर संक्राति पर JDA ने दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च कर दी 270 भूखंडों की नई आवासीय योजना

दड़े में खेल के दौरान धक्का मुक्की , खींच तान और तू तू मैं मैं चलती रही। दर्शकों से अटी पड़ी छतों से महिलाएं एवं युवतियां खिलाड़ियों पर फूल बरसाती हुई फब्तियां कसती रही। कुछ खिलाड़ियों को मामूली खरोंचे आने पर भी कोई परवाह किए बगैर बड़े उत्साह से खेल को खेल की भावना से खेलते रहे। इस दौरान युवाओं में खेल के प्रति जोश देखकर पुराने बुजुर्ग खिलाड़ी भी अपनी मूछों पर ताव देते नजर आए। करीब डेढ़ घंटे चले दड़ा महोत्सव की समापन की घोषणा करते हुए दड़ा को राजपूत निवास ले जाया गया। इस दौरान तालेड़ा, सीतापुरा, नावघाट का टापरा, धनातरी, अधेड़, गुमानपुरा, नमाना, भरता बावड़ी, लक्ष्मीपुरा, डोरा, गादेगाल, सांवलपुरा, भवरिया कुआं सहित अनेक गावों से लोग दड़ा महोत्सव में पहुंचे।

यह भी पढ़ें : छत पर पतंग उड़ा रही महिलाओं पर कमेंट पास करने लगे शराबी, रोका तो बोतल फोड़कर पेट में घुसा दी

एकता, सद्भावना का प्रतीक

कस्बे में आयोजित होने वाला दड़ा महोत्सव हर वर्ग के खिलाड़ी बड़े जुनून से इस खेल को खेलते हैं। खेलने के दौरान अनेक खिलाड़ी नीचे गिर जाते हैं,लेकिन तुरंत मदद करते हुए उठा देते है। यह खेल एक दूसरे में आपसी भाईचारा, विश्वास, प्रेम, सद्भाव का विकास करता हैं।