26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में रोडवेज बस ही हो गई चोरी! इस हालत में मिली खाई में

राजस्थान में रोडवेज बस के चोरी होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
roadways bus chori bundi news latest

Bundi News: बूंदी, भण्डेड़ा। देई थाना क्षेत्र के बांसी ग्राम पंचायत के सामने खड़ी की राजस्थान रोडवेज प्रस्थान समय से पहले दूसरी तरफ नाले में नजर आई। परिचालक व चालक ने घटना की सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौक मुआयना किया। रोडवेज को जेसीबी द्वारा बाहर निकाला गया है। कंडक्टर ने बस को चुराकर ले जाने का प्रयास की रिपोर्ट दी है।

जानकारी अनुसार राजस्थान पथ परिवहन निगम की कोटपूतली डिपो की रोडवेज हर रोज की तरह शुक्रवार रात्रि के नौ बजे ग्राम पंचायत के सामने ठहराव स्थल पर खड़ी की थी। यह रोडवेज सुबह छह बजे बांसी से जयपुर के लिए प्रस्थान करती है। परिचालक ऋषि कुमार सैनी ने बताया कि रोडवेज ग्राम पंचायत के सामने खड़ी की थी।

शनिवार सुबह पांच बजे उठकर ग्राम पंचायत के बाहर आकर देखा तो बस ठहराव स्थल पर नजर नहीं आई, जिसकी सूचना चालक सुंडाराम यादव को दी। दोनों ने बाहर आकर देखा तो बस सड़क से दूसरी तरफ नाले को पार कर आगे का हिस्सा खेत की फसल में था, तो आधा हिस्सा नाले व सड़क के बीच था।

चालक व परिचालक का कहना था कि अज्ञात लोगों द्वारा बस को चुराकर ले जाने का प्रयास किया गया है। देई थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। रात्रि को यहां रुकते हैं तो नकद राशि भी रहती है। सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए रिपोर्ट दी है।

सूचना पर मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया गया। चालक परिचालक ने रिपोर्ट सौंपी है, जिसकी जांच की जा रही है।
परमराम, हेड कांस्टेबल, थाना देई

यह भी पढ़ें : राजस्थान रोडवेज की ओर से नए साल 2025 में महिलाओं को मिलेगी यह सौगात