31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल के बच्चे पर टूटा दुखों का पहाड़: पहले पिता का साया उठा, अब ममता की छांव भी छिनी

चार माह पहले पिता का साया उठने के बाद दो वर्ष के मासूम शिवांश से गुरुवार को ममता की छांव भी छीन गई।

less than 1 minute read
Google source verification
2_yeal_old_babay.jpg

दो वर्ष का मासूम शिवांश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/नैनवां। चार माह पहले पिता का साया उठने के बाद दो वर्ष के मासूम शिवांश से गुरुवार को ममता की छांव भी छीन गई। अबोध होने से शिवांश यह नहीं समझ सकता कि उसके सिर से माता-पिता का साया उठ गया है।

फूलेता निवासी दो वर्ष के मासूम शिवांश के पिता विनोद जांगिड़ की चार माह पहले 6 अक्टूबर को बुखार से मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद मां ही उसके लिए सहारा थी। मां स्नेहलता 29 अक्टूबर को कार से द्वितीय श्रेणी अध्यापक की परीक्षा देने जा रही थी तो बूंदी में टनल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो जाने स्नेहलता गम्भीर घायल हो गई थी।

यह भी पढ़ें : थानाधिकारी की सूझबूझ से परिवार टूटने से बचा, फिर एक हुए पति-पत्नी

पांच दिन से कोटा के एक निजी चिकित्सालय में जिंदगी की जंग लड़ते हुए हार गई और गुरुवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई, जिससें मासूम शिवांग से मां का साथ भी छूट गया। अंतिम संस्कार में दो वर्ष के मासूम ने अपनी मां की चिता को मुखाग्नि दी तो अंतिम संस्कार में शामिल लोग भी आंसू नही रोक पाए। मासूम के अब वृद्ध दादा-दादी ही सहारा रह गए।

यह भी पढ़ें : चट मगनी पट ब्याह, बेटे के लिए लड़की देखने आए और ब्याह कर ले गए

Story Loader