10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गांव में रहती थीं मां और पत्नी, अपने साथ रखने ले जा रहा था आर्मी इंजीनियर, बीच रास्ते मां ने छोड़ दिया साथ

Rajasthan Road Accident: आर्मी इंजीनियर परवेन्द्र व उसकी पत्नी अनुपमा को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया।

Rajasthan Road Accident: एनएच 148 डी पर पलाई टोल प्लाजा के आगे महाराजपुरा के पास ट्रक व कार में हुई भिड़ंत में कार सवार उतरप्रदेश के एटा जिले के धर्मपुर निवासी एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित तीन जने घायल हो गए। घायल एक महिला की मौत हो गई व दोनों घायलों को नैनवां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया। भिड़ंत में कार फंसे लोगों को फाटक तोड़कर बाहर निकाला। रोडवेज बस से नैनवां उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया।

फाटक तोड़ घायलों को निकाला

अहमदाबाद में आर्मी इंजीनियर रेजिमेंट में कार्यरत धर्मपुर निवासी 25 वर्षीय परवेन्द्रसिंह अपनी पत्नी 24 वर्षीय अनुपमा व मां 58 वर्षीय सुषमा के साथ आगरा से अपनी कार से अहमदाबाद जा रहे थे। एनएच 148डी पर उनियारा व नैनवां के बीच उनकी कार व ट्रक में भिड़ंत होने से कार के अन्दर फंस गए। पीछे से आ रही रोडवेज के चालक ने कार में फंसे लोगों को देखकर बस को रोका। चालक कुंजबिहारी, परिचालक राकेश बंजारा व बस में बैठे यात्रियों ने कार की फाटक को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और रोडवेज बस में डालकर उपचार के लिए नैनवां उपजिला चिकित्सालय लेकर आए।

प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर

चिकित्सकों ने एक महिला सुषमा को मृत घोषित कर दिया। परवेन्द्र व उसकी पत्नी अनुपमा को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया। चिकित्सालय पहुंची नैनवां थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर घटना स्थल थाना क्षेत्र उनियारा होने के कारण वहां की पुलिस को सूचना दी। हादसे की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन शनिवार सुबह नैनवां पहुंच गए। उनियारा थाने के हेडकांस्टेबल जयनारायण ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हेडकांस्टेबल ने बताया कि नैनवां की तरफ से जा रहे ट्रक की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया।

रास्ते में ही मां का साथ छूट गया

परिजनों ने बताया कि आर्मी में इंजीनियर रेजिमेंट अहमदाबाद में नियुक्त परवेंद्र गांव में रह रही मां व पत्नी को साथ ही रखने के लिए कार से अहमदाबाद लेकर जा रहा था। शुक्रवार दोपहर तीन बजे उत्तरप्रदेश में स्थित अपने गांव से रवाना हुए थे। गांव से अहमदाबाद तक पहुंचने के लिए आधा ही सफर कटा था कि इस हादसे में मां की मौत हो जाने से रास्ते में मां का साथ छूट गया।

यह भी पढ़ें-स्टेट हाइवे 34 पर सवारियों से भरी रोडवेज बस गड्ढे में उतरी