24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: सड़क नेटवर्क, फ्लाईओवर, एयरपोर्ट और रामगढ़ रिजर्व से राजस्थान के इस जिले को मिलेगी नई पहचान

नगर परिषद द्वारा जिन प्रमुख परियोजनाओं को प्रस्तावित किया गया है, उनमें सड़कें और इंटरलॉकिंग, अंडरग्राउंड पार्किंग, आजाद पार्क का पुनर्विकास, टूरिज्म प्रमोशन और आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
rajasthan new map

राजस्थान (फोटो: पत्रिका)

Bundi News: छोटीकाशी बूंदी शहर के समग्र विकास को लेकर मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, नगर परिषद, हुड़को और विभिन्न विभागों की संयुक्त उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में 280 करोड़ की लागत से प्रस्तावित बहुक्षेत्रीय विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बिरला ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य बूंदी को आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और पर्यटन व व्यापार के लिए उपयुक्त शहर के रूप में विकसित करना है। बैठक में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी उपस्थित रहे। उन्होंने आजाद पार्क के विकास में आमजन की भावनाओं को प्राथमिकता देने, हाड़ा रानी संग्रहालय या पनोरमा के प्रस्ताव तैयार करने और मास्टर प्लान का नियमित रूप से पुन मूर्ल्यांकन कर आवश्यक संशोधन करने को कहा। साथ ही कचरा संग्रहण के लिए टिपरों की संख्या बढ़ाने और प्रमुख सड़कों के किनारे रेलिंग लगाने के निर्देश दिए।

इन योजना को किया प्रस्तावित

नगर परिषद द्वारा जिन प्रमुख परियोजनाओं को प्रस्तावित किया गया है, उनमें सड़कें और इंटरलॉकिंग, अंडरग्राउंड पार्किंग, आजाद पार्क का पुनर्विकास, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स, हेरिटेज पोल्स, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और रैन बसेरे, तीज मेला ग्राउंड का पुनर्विकास, पार्कों का संरक्षण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नाला विकास, हेरिटेज संरक्षण, टूरिज्म प्रमोशन और आवासीय व व्यावसायिक योजनाएं शामिल हैं।

सुगम होगा यतायात

बिरला ने कहा कि शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए 55.30 करोड़ की लागत से बत्ती सर्किल से माटूंदा रोड होते हुए नैनवां रोड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। बिरला ने कहा कि यह फ्लाईओवर खटखड़, लाखेरी, रायथल, नैनवां और केशवरायपाटन जैसे क्षेत्रों के आवागमन को सुगम बनाएगा और व्यापार व पर्यटन को गति देगा।

यह भी पढ़ें : स्वरोजगार का सपना देख रहे युवाओं के लिए आई भजनलाल सरकार की शानदार योजना, मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन और 5 लाख की सब्सिडी

टाइगर रिजर्व से बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार

बिरला ने कहा कि रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व ईएसज की सीमा घटाए जाने के बाद पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुल जाएगी। रिसॉर्ट्स, होटल और पर्यटक हट्स के निर्माण से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सफारी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी और ईको-टूरिज्म जैसे उपक्रमों को बढ़ावा देकर बून्दी को पर्यटकों की पहली पसंद बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: रात 3 बजे महिला ने स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म, RPF जवानों ने ऐसे दी मानवता की मिसाल