
@49.बूंदी में बरसा गर्मी का कहर, त्राहि माम् त्राहि माम् करने लगे लोग...Tourist city में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड
बूंदी. जिले में रोहिणी का रौद्र रूप बरकरार है। नौतपा के तीसरे दिन आग बरसने वाली इस गर्मी से लोग हलकान नजर आए। शहर में मानो लू का कफ्र्यू लग गया हो। लोग त्राहि माम् त्राहि माम् करने लगे । सुबह से ही सूरज ने आंखे तरेरी तो पारा 49 जा पहुंचा।
नौपता से पहले ही छोटीकाशी की धरा तवे सी तपने लगी थी अब रोहिणी के रौद्र रूप ने लोगो को घरों पर ही कैद करने को मजबूर कर दिया है। शहर की सडक़ो पर सन्नाटा पसरा हुआ है वही गर्मी का असर अब कारोबारियों पर भी देखने को मिला। शहर के बाजार सुने पड़े है।
भीषण गर्मी में कोई भी घरो से बाहर आने की हिमाकत नही कर रहा है। कामकाजी लोग ही बाहर निकल रहें है, वो भी पूरे बचाव के बावजुद गर्मी की चपेट में आ रहें है। तेज गर्मी से त्वचा झुलसने लगी हैैैै, ऐसे में अस्पताल में ऐसे रोगियों की संख्या में इजाफा होने लगा है।
मौसम वैज्ञानिको की माने तो फिलहाल गर्मी का असर पांच दिन ओर भयावह हो सकता है। ऐसे में मुख्यालय से लू को लेकर अलर्ट पत्र जारी किया है ताकि एहतियात बरती जा सके।
मंगलवार को प्रदेश में बूंदी सबसे गर्म रही मौसम विभाग के अनुसार पिछले 4 साल पहले 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था उसके पहले और चार साल बाद बूंदी में 49 तापमान दर्ज किया गया।
Updated on:
29 May 2018 04:23 pm
Published on:
29 May 2018 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
