24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

@49. बरसा गर्मी का कहर, त्राहि माम् त्राहि माम् करने लगे लोग…Tourist city में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड

अन्य उपकरणों में पारा पहुंचा 50के पार प्रदेश में बूंदी सबसे गर्म

2 min read
Google source verification
#Bundi Hot recorded 49 degree temperature

@49.बूंदी में बरसा गर्मी का कहर, त्राहि माम् त्राहि माम् करने लगे लोग...Tourist city में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड

बूंदी. जिले में रोहिणी का रौद्र रूप बरकरार है। नौतपा के तीसरे दिन आग बरसने वाली इस गर्मी से लोग हलकान नजर आए। शहर में मानो लू का कफ्र्यू लग गया हो। लोग त्राहि माम् त्राहि माम् करने लगे । सुबह से ही सूरज ने आंखे तरेरी तो पारा 49 जा पहुंचा।

Read More: नौतपा: सूरज ने आँखे तरेरी तो पारा उछलकर 48डिग्री सेल्सियस पहुंचा ...Tourist city में तीन सालों से तापमान तोड़ रहा रिकॉर्ड

नौपता से पहले ही छोटीकाशी की धरा तवे सी तपने लगी थी अब रोहिणी के रौद्र रूप ने लोगो को घरों पर ही कैद करने को मजबूर कर दिया है। शहर की सडक़ो पर सन्नाटा पसरा हुआ है वही गर्मी का असर अब कारोबारियों पर भी देखने को मिला। शहर के बाजार सुने पड़े है।

Read More: OMG: @47.2 गर्मी पहले भी थी पर ऐसी न थी... आखिर क्यों बड़ी छोटीकाशी में पहाड़ों की तपन...पढि़ए यह खास खबर...

भीषण गर्मी में कोई भी घरो से बाहर आने की हिमाकत नही कर रहा है। कामकाजी लोग ही बाहर निकल रहें है, वो भी पूरे बचाव के बावजुद गर्मी की चपेट में आ रहें है। तेज गर्मी से त्वचा झुलसने लगी हैैैै, ऐसे में अस्पताल में ऐसे रोगियों की संख्या में इजाफा होने लगा है।

Read More: माह-ए-रमजान:इन देशों में रोजेदारों को देना पड़ रहा है,सब्र का इम्तिहान...जानिए किस देश में सबसे लंबा रोजा...

मौसम वैज्ञानिको की माने तो फिलहाल गर्मी का असर पांच दिन ओर भयावह हो सकता है। ऐसे में मुख्यालय से लू को लेकर अलर्ट पत्र जारी किया है ताकि एहतियात बरती जा सके।

Read More: माह-ए-रमज़ान: बरसती आग के बीच मासूमों ने दिया सब्र का इम्तिहान

मंगलवार को प्रदेश में बूंदी सबसे गर्म रही मौसम विभाग के अनुसार पिछले 4 साल पहले 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था उसके पहले और चार साल बाद बूंदी में 49 तापमान दर्ज किया गया।