
message of heritage : हाथी पर बैठकर दूल्हे ने दिया विरासत बचाने का संदेश
message of heritage : हाथी पर बैठकर दूल्हे ने दिया विरासत बचाने का संदेश
बूंदी. हाथी में सवार दूल्हा, सिर पर लहरिया साफा और हाथों में विरासत बचाने एवं कोरोना का मंगल टीका लगवाने का संदेश देती तख्तियां। यही नहीं बाराती भी संदेश देती तख्तियां लिए हुए थे।
यह भी पढ़े... Plantation : पहले हो सर्वे, फिर हो पौधारोपण https://bit.ly/3gA0g6x
यह अनूठी निकासी निकली बुधवार को शहर के तिलक चौक से इंटेक के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार दाधीच के बेटे सारंगराज की। इसे देश शहर के लोगों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। निकासी दाधीच के तिलक चौक स्थित आवास से शुरू हुई।
यह भी पढ़े...Hospital staff shortage : अस्पताल में स्टाफ की कमी, परेशान हो रहे मरीज https://bit.ly/3GHSIt4
जो प्रमुख मार्गों से होते हुए गज लक्ष्मी मंदिर पहुंची। दाधीच ने बताया कि इससे पहले बेटी मेखला की शादी में भी बिंदौरी हाथी पर निकालकर बूंदी का बोराहेड़ा परिवार बेटियों के सशक्तीकरण का संदेश भी दे चुका। सारंगराज अभी जिला परिषद में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर सेवा दे रहे। विवाह गुरुवार को जोधपुर में चांदनी से होगा। घर को भी पारंपरिक मांडनों से सजाया गया।
यह भी पढ़े...Four teachers found missing : चार शिक्षक नदारद मिले, एक दिन का काटा वेतन https://bit.ly/3HHKFxC
दो भाइयों का बाल विवाह रुकवाया
नैनवां. नैनवां थाना पुलिस ने बम्बूली गांव निवासी नाबालिग दो भाइयों का बाल विवाह नहीं करने के लिए माता-पिता को उपखंड मजिस्ट्रेट के यहां पेश कर पाबंद कराया है। दोनों भाइयों की गुरुवार को टोंक जिले के कारोला गांव निवासी भैरूनाथ की नाबालिग पुत्रियों से शादी होनी थी। टोंक जिला पुलिस ने कारोला गांव में दोनों किशोरियों व बूंदी जिला पुलिस ने बम्बूली निवासी दोनों नाबलिग लडक़ों का बाल विवाह रुकवाने की कार्रवाई शुरू की। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक, उपखंड मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार व नैनवां थानाधिकारी को बाल विवाह रुकवाने की कार्रवाई करने का आदेश दिया। आदेश पर थाने से एएसआई मोहनलाल मीणा ने बम्बूली पहुंचकर मामले की जांच की। उम्र के तथ्यों की जांच की तो दोनोंं पुत्र नाबालिग निकले। पिता व माता को नाबालिग पुत्रों का बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद कराने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया। माता-पिता ने भी पुलिस को बाल विवाह नहीं करने का शपथ पत्र दिया है।
Published on:
10 Feb 2022 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
