
गेंता माखीदा पुलिया बनने से गांव में सुविधाओं का विस्तार
गेंता माखीदा पुलिया बनने से गांव में सुविधाओं का विस्तार
बड़ाखेड़ा. कस्बे से 4 किमी दूर स्थित माखीदा गांव में पहले की तुलना में दिनों दिन विकास हो रहा है। 5 वर्षों से गांव का विकास की बुलंदियों पर पहुंच रहा है। पानी बिजली चिकित्सा सुविधा के साथ ही मकान भी पक्के बनने लगे हैं। आवागमन के साधन अधिकांश घरों में हो चुके हैं। इसका कारण गेंता माखीदा पुलिया है। पहले गांव में आवागमन के लिए कच्चा रास्ता था। 120 करोड़ रूपये की लागत से बनी पुलिया से यहां के लोगों का सम्पर्क शहरों से हो गया है।
पूर्व सरपंच पवन मीणा ने बताया कि गेंता माखीदा पुलिया बनने से कई ग्रामीणों को रोजगार मिल गया। गाँव से 24 घंटे आवागमन के साधन मिलने लग गए।
लाल मुंह के बंदरों का आतंक
रामगंजबालाजी. बूंदी रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कॉलोनी में इन दिनों लगातार बंदरों के आतंक से कॉलोनी वासी परेशान हैं। यहां लाल मुंह के बंदर पिछले दो-तीन दिन से लगातार लोगों को घायल कर रहे हैं। रेलवे कॉलोनी निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को आयान गाजी (31), रुखसाना बानो व विमला को बंदर ने काट लिया। कॉलोनी वासियों ने बताया कि समय रहते बंदरों को नहीं पकड़ा गया तो कॉलोनी में कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
Published on:
05 Feb 2021 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
