
शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी, लाखों का सामान जला
नैनवां. कस्बे के उनियारा रोड पर स्थित मोटर पाट्र्स की दुकान में मंगलवार शाम को शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए के सामान जल गए। आसपास के दुकानदारों ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।
दुकान तो खुली हुई थी। दुकान के अन्दर बने गोदाम में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सामान जलने का धुआं बाहर निकलने लगा। उसके बाद आग लगने का पता चला। लेकिन तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। आग का पता चलते ही आसपास के दुकानदार आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़े। पास ही लगे एक नलकूप के पाइप से पानी फेंकना शुरु किया। इसी बीच सूचना पर नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारी भी आग पर काबू पाने में जुटे। एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक अमित बंसल ने बताया कि आग से दो लाख रूपए की लागत के सबमर्सिबल पम्प, एक लाख रूपए की लागत के स्र्टाटर, दो लाख्र की लागत के तीस रस्से के बंडल, डेढ लाख की लागत की फेन बेल्ट, दो लाख रूपए की लागत की सबमर्सिबल केबल, दो लाख की लागत की इण्डेक्शन मोटर, एक लाख्र की लागत के पीवीसी पाइप सहित अन्य आइटम जल गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।
Published on:
19 Aug 2020 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
