
Bundi Road Accident : राजस्थान के बूंदी जिले में सोमवार तड़के तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हाइवे पर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पास ही के एक घर में जा घुसा। हादसे के वक्त कमरे में 17 साल का बालक सो रहा था। हालांकि, यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है। कहते हैं न कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’, यहां किस्मत ने बच्चे के लिए इसी कहावत को चरितार्थ किया।
पुलिस के मुताबिक कापरेन थाना इलाके के भावपुरा के अडिला में तड़के तीन बजे हादसा हुआ। मेगा हाइवे पर ओवरटेक करने के दौरान टायरों से भरा बेकाबू ट्रक हाइवे से नीचे उतरकर मकान में जा घुसा। हादसे के वक्त मकान में पीछे के कमरे में 17 वर्षीय बालक अकेला सो रहा था। परिवार के अन्य सदस्य बाहर होने से मकान में मौजूद नही थे। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।
हादसे के वक्त तेज रफ्तार ट्रक लाखेरी की ओर से आ रहा था और कोटा की तरफ जा रहा था। तभी भावपुरा अडिला में सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान बेकाबू होकर हाइवे से नीचे उतर गया। चालक ब्रेक लगा पाता, इससे पहले ट्रक
दीनदयाल बैरवा के मकान की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया।
हादसे में मकान के आगे ककी दीवार, शौचालय, बाथरूम आदि क्षतिग्रस्त हो गए वही समीप के राम प्रकाश का शौचालय व बाथरूम भी टूट गया। मकान क्षतिग्रस्त होने से एक से डेढ़ लाख का नुकसान हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद मौके के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
Updated on:
10 Jun 2024 09:56 am
Published on:
10 Jun 2024 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
