
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/बूंदी/रामगंजबालाजी। बूंदी रेलवे स्टेशन पर जल्द ही उदयपुर से जयपुर जाने वाले यात्रियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी।कोटा चित्तौड़ रेलवे लाइन पर उदयपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी। रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी से दुर्गापुरा जयपुर तक 511 किलोमीटर की दूरी के लिए क्षेत्र के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी।
जानकारी अनुसार रेलवे द्वारा प्रस्तावित समय सूची के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह उदयपुर सिटी से 5:55 पर रवाना होगी, 6:25 पर मावली पहुंचेगी, 7.20 पर चंदेरिया, 8.53 पर बूंदी, 9.23 पर कोटा,10.25 पर सवाई माधोपुर, 11.13 पर निवाई और 12:10 पर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन जयपुर पहुंचेगी।
इस दौरान ट्रेन का स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव होगा। वहीं कोटा व सवाई माधोपुर में ट्रेन 5 मिनट तक रुकेगी। वहीं ट्रेन का वापस प्रस्थान दुर्गापुरा जयपुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 15.45 पर होगा, 16.23 पर निवाई, 17:05 पर सवाई माधोपुर, 18:10 पर कोटा, 18.43 पर बूंदी, 20.20 पर चंदेरिया, 21.15 पर मावली व रात्रि दस बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
वर्तमान समय में उक्त रूट पर कोई भी दिन के समय पैसेंजर ट्रेन नहीं होने के चलते यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई तो बूंदी कोटा जिले सहित अन्य जिलों के लोगों को भी राहत महसूस होगी।
7 जिले के यात्रियों को मिलेगी राहत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने के बाद में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर जिले के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। पूर्व में कोटा-चित्तौड़ रेलवे लाइन पर दिन के समय कोई भी यात्री ट्रेन का संचालन नहीं होने के चलते यात्रियों को बसों में अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ रही थी।
Published on:
07 Feb 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
