
बूंदी के गढ पैलेस को देखते विदेशी पर्यटक।
बूंदी. ऐतिहासिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासत ओर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध छोटीकाशी के पर्यटन उद्योग के लिए जनवरी व फरवरी माह सुकून भरे रहे। इन दो माह में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जो बूंदी टूरिज्म के लिए अच्छा साबित हुआ है। पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने बताया कि जनवरी माह में जहां 1083 पर्यटक बूंदी आए तो वहीं फरवरी में यह आकंड़ा बढ़कर 1752 तक पहुंच गया। जहां इतने पर्यटकों ने स्मारकों को देखा। सबसे अधिक पर्यटक 1079 फ्रांस के व इंग्लैंड के 396 एवं 276 जर्मनी के पर्यटक पर्यटन नगरी आए है। नवम्बर व दिसम्बर माह में 2025 पयर्टक आए।
इस वर्ष के जनवरी व फरवरी माह में 2835 पर्यटक बूंदी पहुंचे। बूंदी में पर्यटन उद्योग में एक नई शुरुआत हो रही है, जहां पर्यटक विरासत ओर संस्कृति के साथ ग्रामीण पर्यटन और शुद्ध हवा की तलाश में प्राकृतिक पर्यटन की ओर रुख किया है। कुछ पर्यटक शहरों की भीड़-भाड़ से दूर प्रदूषण मुक्त शुद्ध वातावरण की तलाश में फ्रॉम हाउस में जा रहा है। पर्यटन से जुड़े लोग रामगढ़ सेंचुरी, भीमलत क्षेत्र, नारायणपुर बांध की ओर फार्म हाउस व टेंट सफारी के माध्यम से पर्यटको को प्राकृतिक पर्यटन से जोड़ रहे है। पॉलैंड से आए एक पर्यटक दम्पत्ति ने कहा कि फार्म हाउस में रहना शुद्ध हवा मिलना जीवन जीने की एक अलग अनुभूति हुई है। गाइड नरेंद्र सिंह हाड़ा ने बताया की पर्यटक अब ग्रामीण क्षेत्रों की सुंदरता, संस्कृति व शुद्ध हवा के लिए अनुभव करने के लिए ग्रामीण पर्यटन पर फोकस कर रहा है।
783 साल का जाना
इतिहास जर्मनी से आए 25 सदस्यीय दल में शामिल पर्यटको को गाइड नरेंद्र सिंह डोकुन ने जब बूंदी का इतिहास व 25 राजाओं के बारे में बताया तो पर्यटक वॉल्टर, जुटा, मिशेल व जूलियन अचंभित रह गए। गढ़ पैलेस की बनावट, नक्काशी, झरोखे, बादल महल व चित्रशाला को देख अविस्मरणीय अनुभव किया। जर्मनी के टूर गाइड मेथियास ने कहा की बूंदी का इतिहास वास्तव में अद्भुत है। गेंडा महल से लेकर जनाना महल, झूला चौक, छत्रमहल के पार्ट बनाए गए है। गढ़ पैलेस की विशेषता यह है कि यह पीछे से आगे की ओर बना है। पर्यटको ने राजाओं की वीरता की भी जानकारी ली। पर्यटको ने यहां की बसावट व मंदिरों के महत्व व संस्कृति को जाना व बाजारों में भी भ्रमण किया।
Published on:
05 Mar 2025 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
