24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मतदाता पहचान पत्र से कार्यकर्ता करेंगे सीधा संवाद… कांग्रेस का शक्ति प्रोजेक्ट अभियान…

मतदाता पहचान पत्र के नम्बर से सीधे पार्टी के आला कमान से बना सकेंगे सम्पर्क

2 min read
Google source verification
Congress power project campaign rajasthan

बूंदी/तालेड़ा. तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस की बैठक शुक्रवार को ब्लॉक अध्यक्ष शहाबुदीन जेड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है । बैठक में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष खिलाड़ी लाल बेरवा ने कहा कि कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिये राजनीतिक गतिविधियों को संचालित करते रहना चाहिये ।

Read More: एक पत्थर ने लगा दिया सोशल मीडिया पर बेन... साम्प्रदायिक सौहार्द के नाम पर जिले में इंटरनेट सेवाए बंद...

भाजपा सरकार में लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है अब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ चुका है ,प्रदेश महामंत्री पूनम गोयल व पीसीसी सचिव महेश शर्मा ने कहा कि शक्ति प्रोजेक्ट अभियान के तहत जानकारी देते हुये कहा कि मतदाता पहचान पत्र के नम्बर से सीधे पार्टी पार्टी के आला कमान से सम्पर्क बना सकेंगे।

Read More: Rajasthan divas: जय जय राजस्थान के उद्घोष के साथ राजस्थान के लिए दौड़ा बूंदी...शहनाई वादन से सुरमई भोर

जिससे कार्यकर्ता अपनी समस्या व विचार शीघ्र पहुँचा पाएंगे।जिससे पार्टी की राजनीतिक मजबूती बनेगी। पूर्व कर्षि मंडी अध्यक्ष कमलेश चाँदना ने भाजपा को किसान विरोधी बताया।कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पूरी व ब्लॉक अध्यक्ष शाहबुद्दीन जेड ने कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर पार्टी के हित में कार्य करने का आह्वान किया।

Read More: पानी के लिए बिजली के खंम्भे से लटकाया... राजस्थान के इस गांव में मची पानी की त्राहि..फोडी़ मटकी

बैठक में प्रधान मोहन लाल गुर्जर,पूर्व सरपंच रामकिशन गुर्जर,ब्लॉक महामंत्री,जावेद जेड,रामरतन सुमन,कालूलाल मीणा, रालकल्याण मीणा , ब्रज किशोर शर्मा,ब्रजेश शर्मा,सफी भाई, आफताब भाई,ने भी संम्बोधित किया।

Read More:गली के श्वान को गौरी मैम ने गोद में लेकर पढ़ाया इंसानियत का पाठ...आखिर ऐसा क्या हुआ कि पावणों के निकलवा दिए प्यार के आंसू ...

भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल सोहन लाल सनी ,सत्यनारायण गुर्जर,जितेंद्र सुमन,पवन कुमार सुमन ,धनराज सुमन ने कांग्रेस की सदस्यता अखि भारतीय कांग्रेस समिति के सदस्य के नेतृत्व में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस के पधादिकारियो ने पार्टी में स्वागत किया।