3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की अशर्फियों और खजाने के लिए महल का फर्श खोद डाला, जो निकला उसे देखकर हैरान रह गए लोग

रियासतकालीन होने से नैनवां के महल के अंदर खजाने को खोजने के लिए अज्ञात लोगों ने फर्श व दीवारों को खोद डाला। फर्श व दीवारों को खोदे जाने के निशान नए लग रहे हैं।

2 min read
Google source verification
mahal.jpg

बूंदी/नैनवां। रियासतकालीन होने से नैनवां के महल के अंदर खजाने को खोजने के लिए अज्ञात लोगों ने फर्श व दीवारों को खोद डाला। फर्श व दीवारों को खोदे जाने के निशान नए लग रहे हैं। जिन दीवारों को रियासतकाल में तोपें भी नहीं भेद पाती थी, आज महल के लावारिस होने से सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है। खजाने की तलाश में दो साल पहले तहखाने से सीसे के गोले व सिल्लियां निकालकर ले जाने के बाद अब फर्श व दीवारों को खोदने का सिलसिला जारी है। धरोहर को सरंक्षण की आवश्यकता के स्थान पर सेंधमारों से घाव मिल रहे है। महल के मुख्य दरवाजे से घुसते ही दायीं ओर के कक्ष के गोखड़ो को खोद दिए। बीच के खंड की सीढ़ियों के नीचे वाली तिबारी की फर्श व एक तहखाने की खुदाई भी नई देखने को मिली। बायी और की तिबारी में भी फर्श व दीवार खोद डाली।

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, एक जुलाई से मिलेगी सौगात

नहीं है कोई धणीधोरी:
नैनवां कस्बे के बीच कई प्रकार की पुरासम्पदा का साक्षी नैनवां के महल का कोई धणी-धोरी नही है। तहखाने तक में सेंधमारी हो चुकी। खंड में भी दीवारों के साथ ताकों में भी हो रही चित्रकारी खुरच रखी है। उत्तर की ओर स्थित के खंड को हवा महल के नाम से जाना जाता है जो शिल्प कला का बेजोड़ नमूना है। खम्भों व दीवारों पर कौडी के चूने का प्लास्टर होने से आज भी दमक रहे हैं।

महल के बाहर की दीवारों का प्लास्टर उखड़ जाने से क्षतिग्रस्त होती जा रही है। किले का बाहर का स्वरूप दमकता नजर आता है, लेकिन जब अन्दर घुसकर देखते है तो किला बदहाल हो रहा है। तहखाने में रखे शीशे की सिल्लियां, तोपों में रखे जाने वाले शीशे के गोले व अन्य पुरातत्व महत्व के सामान निकालकर ले गए। महल के विभिन्न कक्षों, बैशकीमती दरवाजों व जंगलों को भी तोड़ डाला। जालियों को भी तोडकर ले गए। आधे कक्षों की कक्ष की छत धराशायी होकर पड़ी है तो आधे कक्ष धराशाही होने के कगार पर है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में घोड़ी पर बिंदोली निकाली तो किया हुक्का-पानी बंद

पालिकाध्यक्ष का कहना:
पालिकाध्यक्ष प्रेमबाई गुर्जर ने कहा कि महल हमारी धरोहर है। स्थिति देखकर सुरक्षा के लिए पुरातत्व विभाग को लिखा जाएगा।