22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पौने तीन साल बाद भी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा

तालेड़ा-केशवरायपाटन मार्ग पर निर्माण अवधि समाप्त होने के डेढ़ वर्ष के बाद भी सड़क के दोनों किनारे डेढ़ मीटर पटरी निर्माण, सुवासा बाजड जमीतपुरा पुलिया का कार्य अधूरा पड़ा है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Jun 25, 2025

पौने तीन साल बाद भी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा

सुवासा. अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य

सुवासा. तालेड़ा-केशवरायपाटन मार्ग पर निर्माण अवधि समाप्त होने के डेढ़ वर्ष के बाद भी सड़क के दोनों किनारे डेढ़ मीटर पटरी निर्माण, सुवासा बाजड जमीतपुरा पुलिया का कार्य अधूरा पड़ा है। जिससे वाहन चालक काफी परेशान है। सुवासा गांव में नाला निर्माण के लिए छोड़ी गई सीसी सड़क वाहन चालकों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। जिसके कारण आए दिन दोनों तरफ के वाहन एक ही साइड से निकलने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। यह छोड़ी गई सीसी सड़क बड़े हादसे को न्योता दे रही है। ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी अधूरे पड़े सीसी निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा रहा।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 52 व कोटा लालसोट मेगा हाइवे को जोड़ने वाली तालेड़ा केशवरायपाटन को जोड़ने वाली 22.50 किमी सड़क निर्माण के लिए सरकार के द्वारा 45 करोड रुपए स्वीकृत किए थे। जिसका शिलान्यास अगस्त 2022 को किया गया। संवेदक के द्वारा तालेड़ा अकतासा बायपास से केशवरायपाटन रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क निर्माण कार्य सितंबर 2023 तक पूरा करना था, किंतु 2 वर्ष 10 माह गुजरने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है।

नवदीप पूरी सत्यनारायण शृंगी ने बताया तालेड़ा केशवरायपाटन मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य ढाई वर्ष से अधिक समय से चल रहा है फिर भी संवेदक के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य बीच-बीच में अधूरा पड़ा है। जमीतपुरा बाजड सुवासा पुलिया का निर्माण अभी भी अधूरा है जहां पर पुलिया के ऊपर गिट्टी पड़ी हुई है। वही सुवासा कस्बे में नाला निर्माण के लिए छोड़ा गया छोटा सा टुकड़ा वाहन चालकों के लिए हादसे को न्योता दे रहा है ।

इनका कहना है
सड़क निर्माण कार्य शुरू हुए ढाई वर्ष से ज्यादा समय बीत गया है उसके बावजूद भी सड़क के दोनों डेढ़ मीटर की पटरी निर्माण वह पुलिया निर्माण का कार्य अभी भी अधूरा पड़ा है जिसके कारण वाहन चालक परेशान है प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
प्रियंका गोस्वामी,
पंचायत प्रशासन सुवासा जिला बूंदी

सड़क निर्माण का कार्य जारी है शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा
सुमित वर्मा, पीडब्ल्यूडी जेईएन तालेड़ा