8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundi News: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर नंबर शेयर कर शुरू हुई बात; प्रेमी संग फरार हुई 16 वर्षीय नाबालिग

Bundi Crime News: बीते दो माह में यह चौथा ऐसा मामला है जब नाबालिग सोशल मीडिया के प्रेम जाल में फंसकर पलायन कर रही है।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

Alfiya Khan

Mar 03, 2025

crime news

Demo Image

बूंदी। जिले के एक थाना क्षेत्र में घर से लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने यूपी से दस्तयाब कर लिया है। नाबालिग की यूपी में रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई और युवक उसको यहां घर से भगा कर ले गया। बीते दो माह में यह चौथा ऐसा मामला है जब नाबालिग सोशल मीडिया के प्रेम जाल में फंसकर पलायन कर रही है।

जानकारी अनुसार जिले के एक थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली नाबालिग की सोशल मीडिया के जरिए यूपी के आजमगढ़ में रहने वाले युवक अंकुर से दोस्ती हुई। दोनों ने बातचीत करना शुरू कर दिया। युवक ने यहां पहुंच 22 फरवरी को नाबालिग को भगाकर ले गया।

परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़िता को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से दस्तयाब कर थाने लाए। जहां पर रविवार को पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया,जहां से उसे नारीशाला में भिजवाने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें: 70 साल के बूढ़े सरपंच ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया बलात्कार, फिर साथी से बनवाए अश्लील वीडियो; पुलिस ने ऐसे दबोचा

थाना प्रभारी के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग की परिजनों ने लापता होने की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तकनीकी सहायता के आधार पर लोकेशन के आधार पर नाबालिग को दस्तयाब किया। दो माह में सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती के मामले में जिले से चार नाबालिग पलयान कर चुकी है।

सोशल मीडिया बना जी का जंजाल

पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया नाबालिग उम्र में जी का जंजाल बना हुआ है। जिले में लगातार ऐसे मामले बढ़ रहे है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार का कहना है कि सोशल मीडिया वर्तमान में दुनिया से जुड़ने और सीखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है।

गलत तरीके से किए गए इस्तेमाल से बालक-बालिकाएं लक्ष्य से भटक रहे हैं। माता-पिता को सतर्कता और सावधानी रखने के साथ समय-समय पर बच्चों की समझाइश करनी चाहिए। ऑनलाइन चैटिंग वीडियो कॉल और सोशल मीडिया पोस्ट का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बड़ी बहन की शादी के गहने-नकदी लेकर युवती प्रेमी संग हुई फरार, फिर ब्याह रचाकर लौटी तो कुछ इस अंदाज में हुआ वेलकम