
नैनवां रोड स्थित वृद्वाश्रम में युवती का कन्यादान करते सदर थाना प्रभारी।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/बूंदी । सत्रह वर्ष से देह व्यापार के दलदल में फंसी रही युवती अब सुखद दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेगी। युवती अपना घर बसाकर खुले आसमां तले सुकून की जिंदगी जी सकेगी। शुक्रवार को यहां नैनवां रोड स्थित वृद्धाश्रम में युवती ने रामनगर के रहने वाले युवक के साथ सात फेरे लिए। हिंदू रिती-रिवाज के साथ सम्पन्न हुए विवाह समारोह के प्रशासनिक, पुलिस विभाग,जनप्रतिनिधि व कई सामाजिक संगठनों के लोग साक्षी बने।
विवाह आयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा, जिला कलक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी, नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, उपखंड अधिकारी सोहनलाल ने नव युगल को आशीर्वाद दिया। सदर थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने युवती का कन्यादान किया। पंडित आशीष शर्मा ने मंत्रोच्चार से विवाह सम्पन्न कराया। इस दौरान सामर्थ्य सोसायटी अध्यक्ष राशि माहेश्वरी, सहायक वाणिज्य कर अधिकार नरेंद्र जैन, पार्षद रामराज अजमेरा, ममता शर्मा, इरफान इल्लू, मनीष शर्मा, जगदीश राजपुरोहित, अशोक विजय,छुट्टन लाल शर्मा, बालकदास, कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा, जगरुप सिंह रधांवा, सरपंच दीपक मीणा आदि मौजूद रहे।
उपहार में दिए घरेलू सामान
विवाह समारोह के दौरान नवयुगल जोड़े को सभी ने उपहार दिए। हर किसी ने समारेाह में अपना योगदान दिया। लोगों ने घरेलु सामान उपहार में भेंट किए।
सजाया विवाह का मंडप
जानकारी के अनुसार युवक-युवती ने नगर परिषद वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन से संपर्क किया और कुरीतियों को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में आने की इच्छा जताई। इस पर जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, बाल कल्याण समिति आदि के सहयोग से तैयारियां शुरू की गई। विभिन्न समाजसेवी और संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ गए और विवाह का मंडप सज गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पौद्दार ने बताया कि रामनगर निवासी युवक एवं सवाईमाधोपुर की युवती कुरीति से दूर हो आपसी सहमति से विवाह करने की इच्छा जताई। इस पर सदर थाना प्रभारी के विशेष प्रयासों से विवाह की रूपरेखा बनाई गई।
Published on:
29 Oct 2022 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
