24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौमी एकता की मिसाल बना हजरत रावल पीर का पहला उर्स…लहराया तिरंगा गूंजे देशभक्ति के नारे…

हिंदूवादी संगठनों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत...

2 min read
Google source verification
Hazrat Raval procession on the first Urs of Pir.

बूंदी.हिंडोली.कस्बे में मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने हजरत रावल पीर के पहला उर्स पर जुलूस निकाला। जुलूस में कौमी एकता की मिसाल कायम करते हुए दोनो समुदाय के लोग शामिल हुए।

Read More: 9साल बाद फिर से मार्च में हनुमान जयंती अपने आराध्य को ऐसे करेगें प्रसन्न तो बनेगे सारे बिगड़े काम ... शनिवार को यह रहेगा विशेष संयोग

जुलूस में हाथ में तिरंगा लहराते हुए शिवराज नगर स्थित मदरसा से समाज के लोग चादर शरीफ के साथ रवाना हुए जुलूस बस स्टैंड, पुराने थाने से होता हुआ मुख्य स्थल त्रिवेणी चौक से हजरत रावल पीर के स्थान पर पहुंचा।

Read More: बूंदी पार्षदों ने एक स्वर में कहा- हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही, इस्तीफ़ा देने की तैयारी

इस दौरान विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान सदर अब्दुल सलाम ,रफीक मोहम्मद ,अब्दुल गफ्फार मुस्तकीम ,युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष इमरान अली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे जुलूस के दौरान युवा हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जो देशभक्ति की मिसाल नजर आ रही थी।

Read More: बूंदी में तनाव बरकरार,दूसरे दिन भी बंद रहे प्रतिष्ठान...रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर फैकने से उपजा आक्रोश

आप को बता दे कि बूंदी में रामनवमी पर पत्थर फैकने के मामले के बाद उपजे विवाद को लेकर जहां पूरे में जिले में माहौल गर्माया हुआ है वही हिंडोली कस्बे में इस तरह के आयोजन के बीच कौमी एकता की मिसाल पेश की गई।

Read More: योग की मृगमरीचिका ने आकर्षित किया बूंदी की लाडली को... जीवन का आनंद छोड़ वैराग्य प्राप्त करेगी देव अमृता

वहीं बूंदी शहर में देर शाम तक भी प्रतिष्ठान नही खुले गए। लोगो को जरूरत की सामग्री लेने के लिए परेशान होना पड़ा। बाहर से छुट्टिया मनाने आए युवा शहर के इस माहौल के बाद अपसेट नजर आए।

Read More:बूंदी में तनाव बरकरार,दूसरे दिन भी बंद रहे प्रतिष्ठान...रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर फैकने से उपजा आक्रोश