
फिर खून से रंगा टनल का टर्न...तेज रफ्तार रोडवेज बस ने युवक को कुचला...50मी. तक घसीटते ले गई मौत...
बूंदी. बूंदी की टनल का टर्न एक बार फिर खून से रंगा। मंगलवार को बूंदी टर्नल के पास घुमाव पर तेज रफ्तार से आ रही ब्यावर डिपो की बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। बस की चपेट में आया युवक करीब 50 मीटर तक घसीटते चला गया।
लगधरिया भैरुजी के पास इस दर्दनाक हादसे को देख लोगो के भी रोमटें खड़े हो गए। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई उन्होनें शव को संभाला और उस पर कपड़े से ढका।
Read More: #Changemaker: आओ मिलकर राजनीति को बदल डाले...राजनीति में बदलाव के लिए महिला शक्ति ने लिया संकल्प-
घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची हिंडोली थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के मुताबिक मृतक पप्पु (28 ) बाइक से अपने गांव अनंतगंज जा रहा था तभी लगधरिया भैरुजी के पास तेज रफ्तार से आ रही ब्यावर डिपो की रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया।
हादसा इतना विभत्स था कि युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में सडक़ पर था। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई। और बस को घेर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर परिजनों को घटना की सुचना दी।
बूंदी टनल के टर्न पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर अब लोगो में डर व्याप्त है। दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीणों में अंधविश्वास जैसी बाते सामने आने लगी है।
Read More: हीट वेव की चेतावनी, पारा पहुंचा 50 पार...मौसम विभाग अभी भी 48 पर अटका..नगर परिषद ने सडक़ो-चौराहो पर करवाया छिडक़ाव...
Published on:
05 Jun 2018 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
