6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

एक किलोमीटर की सड़क पर पैदल निकलना मुश्किल

लालपुरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले नंदजी का खेड़ा मजरा तक पहुंचने वाला एक किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह से कीचड़ व गड्ढों से भरा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

Aug 10, 2025

एक किलोमीटर की सड़क पर पैदल निकलना मुश्किल

रामगंजबालाजी. जर्जर सड़क से गुजरता बालक।

रामगंजबालाजी. लालपुरा पंचायत के अंतर्गत आने वाले नंदजी का खेड़ा मजरा तक पहुंचने वाला एक किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह से कीचड़ व गड्ढों से भरा हुआ है। बरसात के दिनों में यह रास्ता ग्रामीणों और बच्चों के लिए मुश्किल का सबब बन गया है। हालत इतनी खराब है कि मरीजों को आज भी खटिया पर बिठाकर पंचायत मुख्यालय तक लाना पड़ता है।

ग्रामीण शंकर मीणा, देव प्रकाश मीणा, महावीर मीणा, कालूलाल मीणा, बलदाव राव, देवराज मीणा व भंवरलाल मीणा ने बताया कि पंचायत मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूरी पर बसे नंदजी का खेड़ा गांव की आबादी लगभग 100 लोगों की है, लेकिन सड़क जैसी कोई सुविधा यहां आज तक नहीं मिली है।

बरसात के दिनों में कच्चा रास्ता जगह-जगह से कट जाता है और गंदगी कीचड़ से भर जाता है, जिससे ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है, जिन्हें रोजाना कीचड़ में फिसलते हुए स्कूल जाना पड़ता है।

ग्रामीणों के अनुसार, बरसात के दौरान दुपहिया वाहन तक गांव में नहीं पहुंच पाते और उन्हें लालपुरा गांव में खड़ा करना पड़ता है। हाल ही में गांव के रामकुमार मीणा का पैर फिसलने से फ्रैक्चर हो गया, जिन्हें खटिया पर बिठाकर कीचड़ भरे रास्ते से ले जाकर पंचायत मुयालय तक पहुंचाना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार पंचायत समिति, पंचायत प्रशासन और जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वर्षों से इस रास्ते की हालत ऐसी ही बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं।